रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश ) हाइवे पर जल रही अधूरी स्ट्रीट लाइट* (जारी प्रयागराज )राष्ट्रीय रीवा राज मार्ग के एनएच 30 पर लगी स्ट्रीट लाइट अधूरी जल रही है।प्रयागराज में महाकुंभ का मेला 26 फरवरी तक चलेगा ठंड के मौसम में कुंभ स्नान करने वाहनों से श्रद्धालुओं जत्था रात दिन बराबर हाइवे से गुजरता है। जारी बाजार में दर्जन भर से अधिक स्ट्रीट लाइट नही जल रही है।जिससे हाइवे पर अंधेरा होने के कारण आने जाने वाले राहगीरों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। विभागीय अधिकारियों की नजर ओर नही जा रही है।














Leave a Reply