Advertisement

मन्दसौर रतलाम नेशनल हाईवे पर जमीन उपलब्ध हो तो दाना देवी फाउंडेशन वहां गो चिकित्सालय बना सकता है – स्वामी गोपालानंद सरस्वती

मन्दसौर रतलाम नेशनल हाईवे पर जमीन उपलब्ध हो तो दाना देवी फाउंडेशन वहां गो चिकित्सालय बना सकता है – स्वामी गोपालानंद सरस्वती

 

सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित “गोवंश रक्षा वर्ष” के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 291 वें दिवस पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि आज कि आज होमी जहांगीर भाभा का निर्वाण दिवस है जिन्होंने भारत को परमाणु संपति दी उन्होंने भारत माता की रक्षा के लिए अनुसंधान से ही विवाह कर लिया था अर्थात अपने जीवन का पूरा समय उन्होंने परमाणु अनुसंधान के लिए लगा दिया ऐसे कर्तव्य निष्ट भारत रत्न डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा को नमन ।


आज ही के दिन भारत के एक ईमानदार एवं समय के पाबंद रहने वाले कर्पूरी ठाकुर का जन्म भारत में ब्रिटिश शासन काल में समस्तीपुर जिले के पितौंझिया गाँव, जिसे अब ‘कर्पूरीग्राम’ कहा जाता है, में नाई जाति में हुआ था। वे इतने ईमानदार राजनेता रहें है कि वे अनेक बार मुख्यमंत्री रहते हुए भी उनके नाम से उन्होंने एक इंच भूमि तक नहीं थी और जब तक वे जीवित रहें तब तक उन्होंने अपने परिवार के किसी भी व्यक्ति को राजनीति में नहीं आने दिया । भारत में अगर ऐसे राजनेता वर्तमान में हो जाएं तो भारत की तस्वीर बदल सकती है।
स्वामीजी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहां कि अभी भारत में वर्तमान में 1000। लड़कों पर 900 बेटियां है अर्थात 1000 लड़कों में से 77 को तो कुंवारा ही रहना पड़ता है जबकि भारत की जलवायु के अनुसार यहां बेटियां अधिक जन्मती है ,अगर यहां के वातावरण के अनुसार प्राकृतिक छेड़छाड़ किए बिना कन्या भ्रूण हत्या को पूरी तरह समाप्त कर भारत से कन्या भ्रूण हत्या बन्द हो जाएं तो भारत में बेटियों की संख्या बेटे की अपेक्षा अधिक होगी यह यहां के क्लाइमेट की विशेषता है, इसलिए तो भारत के राजा महाराज पूर्व में अनेक विवाह करते थे ताकि जो सरप्लस बेटियां होती थी उनको आश्रय मिल सकें।


स्वामीजी ने मध्यप्रदेश सहित सम्पूर्ण भारत के गो प्रेमी सज्जनों से आह्वान करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश की रतलाम एवं मंदसौर जिले के नजदीक जावरा क्षेत्र में गुजर रहें नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों के कारण अनेक गोवंश दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है उन दुर्घटनाग्रस्त गोवंश के लिए उस क्षेत्र में कोई गो चिकित्सालय नहीं है अगर कोई दानदाता जावरा के पास 4-5 बीघा भूमि उपलब्ध करवा दे तो हम दाता देवी फाउंडेशन के माध्यम से एक गो चिकित्सालय निर्माण करवाकर दुर्घटनाग्रस्त गोवंश को बचा सकते है।

गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के न्यासी श्रीमती सुलोचना जी पाटीदार उनके पति श्री मांगी लाल कुलमी पाटीदार इन्दौर ने गो अभयारण्य में कार्य करने वाले सभी 150 ग्वालो के लिए वस्त्र धोती व कुर्ता एवं दक्षिणा दी

*ग्वाल शक्ति सेना में 5 हजार पूर्ण गोव्रती कार्यकर्ताओं की श्रृंखला में गुजरात प्रान्त के बनासकाठा जिले की हिम्मतनत तहसील संयोजक के नाते निरपेक्ष भाई पटेल,मध्यप्रदेश के हरदा जिले की टिमरनी तहसील संयोजक नारायण सिंह ,राजस्थान के भरतपुर जिले की बयाना तहसील संयोजक सुरेन्द्र कुमार शर्मा, डिग तहसील प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ,खरगौन जिले की खरगौन तहसील संयोजक लोकेंद्र सेन, महाराष्ट्र के ठाणे तहसील संयोजक ओमप्रकाश यादव,तोगाराम
गांव भोजासर संयोजक
जिला बालोतरा राजस्थान,रामेश्वर टेके
तहसील प्रभारी -गंगापुर
छत्रपति शंभाजीनगर महाराष्ट्र ,पुरुषोत्तम गुर्जर
तहसील हरदा gss प्रभारी
जिला हरदा आदि की नियुक्ति की उद्घोषणा हुई*

*291 वें दिवस पर सुरेश वासे (CARD संस्था) स्वराज ट्रेक्टर डिविजन हेड,ओम प्रकाश जाट महादेव कंस्ट्रक्शन उज्जैन, राकेश जाट उज्जैन एवं कपिल जी चिंचे
प्रबन्धक HDFC बैंक आगर मालवा(म. प्र.)
अतिथि उपस्थिiत रहें*


291वे दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश इन्दौर से

एक वर्षीय गोकृपा कथा के 281 वें दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश के देवास निवासी और वर्तमान में इन्दौर निवास कर रहें गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के न्यासी श्रीमती सुलोचना जी पाटीदार उनके पति श्री मांगी लाल कुलमी पाटीदार के परिवार की और से सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।
चित्र 1 : गोकथा सुनाते स्वामी गोपालानंद सरस्वती।
चित्र 2 : गोकथा में उपस्थित गौभक्त।
चित्र 3,4 : गोकथा में गोमाता को चुनड़ ओढाते गोभक्त ।
चित्र 5,6 : चुनरी यात्रा में आए गोभक्तो को सम्मानित करते महोत्सव के कार्यकर्ता
चित्र 7 : गो पूजन करते गो भक्त ।
चित्र 8 : गोमाता के लिए चुनड़ लाते गोभक्त
चित्र 9: ग्वालों को वस्त्र भेंट करते श्रीमती सुलोचना मांगीलाल कुलमी पाटीदार

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!