Advertisement

शिक्षा नगरी कोटा में सैन समाज द्वारा बालिका छात्रावास का लोकार्पण लोकसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश बिड़ला द्वारा हुआ।

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता न्यूज श्रीडूंगरगढ़

कोटा मे सैन समाज की बालिका छात्रावास मे 30 कमरे और एक बड़ा हॉल बनके तैयार हो चुका है। सेन समाज की बच्चियों यहां पर पढ़ाई करने को आ सकती है यह काम श्रीमान पुरुषोत्तम सैन कोटा (समिति सयोंजक) श्री रामचंद्र सैन फौजी(अध्यक्ष) रवि (उपाध्यक्ष) जितेंद्र सैन(महामंत्री) दुर्गेश सैन(कोषाध्यक्ष) और उनकी पूरी कमेटी द्वारा किया सराहनीय कार्य कोटा में हो रहा है। इस बालिका छात्रावास का उद्घाटन माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्रीमान ओम जी बिरला लोकसभा अध्यक्ष भारत सरकार द्वारा को कोटा में किया गया।इस विशाल कार्यक्रम के लगभग 2000 स्व जाति बंधु साक्षी हुए और यह एतिहासिक कार्यक्रम बहुत ही सफलतापूर्वक संपन्न हुआ श्रीमान लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला साहब लोकसभा अध्यक्ष भारत सरकार ने भी इसमें अपना 20 लाख रुपए का सहयोग देने की घोषणा की गई। लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला जी का सदेव सेन समाज से विशेष स्नेह रहा है समय-समय पर सहयोग करते रहते हैं। बालिका छात्रावास बनाने पर ओम बिड़ला जी छत्तीसगढ़ विधायक रिकेश सेन बम्बई दिनेश जी भाटी बजरंग लाल ने कोटा सेन समाज को इस प्रेरणादायक बालिका शिक्षा के क्षेत्र में काम करने पर बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।बालिका छात्रावास के लिए मुंबई से पधारे श्री दिनेश भाटी युवा उद्योगपति द्वारा भी पांच कमरे बनाने की घोषणा की और जितना भी छात्रावास में स्टील के पाइप लगेंगे वह दिनेश भाटी की कंपनी आरण्य स्टील द्वारा निशुल्क दिया जाएगा ऐसी घोषणा दिनेश जी भाटी ने वहां पर किया ।सेन दिनेश भाटी ने उद्योगपति और भामाशाह के रूप में अपने पहचान बनाई है इसके स्वरूप राजस्थान सरकार ने भी दिनेश जी को शिक्षा भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया । उपस्थित सभी जनो ने सभी का आभार व्यक्त किया।अपने व्यस्त समय में से समय निकालकर इस भवय कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ से पधारे सेन समाज के विधायक रिंकेश जी सेन द्वारा भी दो कमरे की घोषणा की गई। उपस्थित जनो ने तालियां बजाकर खुशी का इजहार किया। कोटा सेन समाज द्वारा बालिका छात्रावास लोकार्पण के शानदार आयोजन में बम्बई से भामाशाह दिनेश भाटी सामाजिक कार्यकर्ता बजरंगलाल रेणीवाल सी ए प्रकाश जी टाक पुष्कर से गुरूजी एवं दूर दूर से अनेकों बधु पधारे। सभी आगुनतुओ का छात्रावास अध्यक्ष रामचंद्र जी सेन मंत्री धर्मेन्द्र पुरूषोत्तम व कार्य कारिणी सदस्यों ने आभार व्यक्त किया। राजस्थान मे सैन समाज का यह बहुत ही अच्छा बालिका बालिका छात्रावास बनाने पर राजस्थान प्रान्तीय सैन समाज उत्थान समिति एवं अन्य सैन समाज संस्थाओं ने कोटा बंधुओं को तथा भामाशाहों को बहुत-बहुत बधाई दी है।इस अवसर पर बम्बई के भामाशाह दिनेश भाटी ने लोकसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश बिड़ला को गौ माता के लिए अनुदान बढ़ाने का ज्ञापन भी सौंपा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!