सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त
क्षेत्र में एक युवक ने रोहिड़े के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। क्षेत्र के गांव कुचौर आथुनी के जगदीश पुत्र फूसाराम ने मर्ग दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि वह और उसका भाई जालाराम बापेऊ रोही में एक खेत में काश्तकार है और इसी खेत में ढाणी बनाकर रहते हैं। आज सुबह तीन बजे जालाराम लाइन चालू करने के लिए गया और रोहिड़े के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली रिपोर्ट में जगदीश ने बताया कि उसका भाई जालाराम मानसिक रूप से कमजोर था।


















Leave a Reply