विधायक ट्रॉफी में हुई कॉमेडियन छोटू दादा की एंट्री
खिलाड़ियों और दर्शकों का किया उत्साहवर्धन
सत्यार्थ न्यूज ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली
सोयत कला
सुसनेर नगर में इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी पर स्थित डाक बंगला मंडी गेट चौराहा के पास स्थित बड़ा जिन परिसर में चल रहे विधायक ट्रॉफी के तीसरे दिन ग्राउंड पर कॉमेडियन छोटू दादा की एंट्री हुई कॉमेडी मंच पर छोटू दादा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुवे माइक ले कर कहा कि विधायक भेरूसिंह परिहार बापू द्वारा जो टूर्नामेंट करवाया जा रहा है वो कबीले तारीफ है हर किसी को क्रिकेट या अन्य खेल खेलना चाहिए और अपनी किस्मत आजमाना चाहिए पता नहीं किसकी किस्मत चमक जाए और आगे निकल जाए बच्चों के माता पिता को भी अपने बच्चों को खेल कूद से रोकना नहीं चाहिए बल्कि उनका उत्साह बढ़ाना चाहिए साथ ही छोटू दादा ने दर्शकों का भी मंच से उत्साहवर्धन किया कॉमेडियन छोटू दादा को देखने के लिए कॉमेडी परिसर में अच्छी खासी लोगों की भीड़ जमा हो गई
विधायक से की छोटू दादा ने वीडियो कॉल पर बात
ग्राउंड में पहुंच कर कॉमेडियन छोटू दादा ने दूरभाष के माध्यम से विधायक भेरूसिंह बापू को वीडियो कॉल के जरिए टूर्नामेंट ट्राफी कराए जाने के लिए धन्यवाद दिया और हाल चाल जाने
टूर्नामेंट ट्राफी के तीसरे दिन आगर ओर गोंदलमव, भंडावत, बोरखेडी कानड़ का मैच हुआ जिसमें आगर टीम विजय रही
टूर्नामेंट के संयोजक के रूप में यशपाल सिंह परमार, मनोहर सिंह सिसोदिया, शोहेब लाला गैलाना, प्रेरित सिंह राजपूत द्वारा प्रतिदिन ग्राउंड और खिलाड़ियों की व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है