Advertisement

सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-(सवांददाता नरसीराम शर्मा)

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर मुठभेड़..27 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, 14 की डेडबॉडी रिकवर, इनमें 1 करोड़ के इनामी समेत कई कमांडर ढेर

*2* केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (नेशनल बुक ट्रस्ट) नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2025 एक फरवरी से लेकर नौ फरवरी तक आयोजित करेगा। भारत मंडपम में आयोजित होने वाले यह पुस्तक मेला पहले से कहीं अधिक बड़ा और बेहतर होगा। इसमें विश्व की सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों के साथ साहित्य, संस्कृति और उत्सव का जश्न मनाया जाएगा।

*3* स्क्रैमजेट इंजन का सफल परीक्षण, उन्नत हाइपरसोनिक मिसाइल बनाने में मिलेगी मदद; रक्षा मंत्री ने की सराहना

*4* ‘FCRA पंजीकरण के बिना विदेशी धन लिया तो होगी दंडात्मक कार्रवाई’, सभी NGO को गृह मंत्रालय ने दी चेतावनी

*5* भाजपा संविधान और उसकी संस्थाओं को ‘कमजोर’ करना चाहती है। बेलगावी में आयोजित ‘गांधी भारत’ कार्यक्रम में प्रियंका गांधी ने कहा, ‘गैर-कांग्रेसी सरकारों समेत कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन किसी भी सरकार में ऐसा कोई मंत्री नहीं था जिसने संसद में खड़े होकर आंबेडकर का अपमान किया हो।’

*6* RG कर केस: संजय रॉय के लिए मौत की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान; सुनवाई कल

*7* RSS ने 52 साल नहीं लहराया तिरंगा, इतिहास को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी को दे दी चुनौती

*8* डल्लेवाल को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, 58 दिन से आमरण अनशन पर; नए कमरे में शिफ्ट होंगे किसान नेता

*9* संगम से आज प्रदेश को तोहफा देंगे सीएम योगी, बाद में कैबिनेट के साथ पावन स्नान

*10* भारत vs इंग्लैंड पहला टी-20 आज, कोलकाता में दूसरी बार भिड़ेंगी दोनों टीमें, मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद वापसी

*11* जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का असर, दिल्ली में भी बादल छाए रहेंगे, MP-UP समेत 12 राज्यों में कोहरे का अलर्ट

*12* आज से ओपन होगा डेंटा-वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस का IPO, 24 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट करने होंगे 14,700 रुपए

*13* बच्चों के लिए हाइट एडजेस्टेबल ई-बाइक, टीवीएस ने बनाया दुनिया का पहला CNG स्कूटर, यामाहा ने AI बाइक पेश की
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!