सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- (सवांददाता ब्युरो चीफ)
आज के दौर में जहां एक रुपये के लिए भी लोगों को ईमान डगमगा जाता है। वहीं कस्बें के एक बुजुर्ग ने महंगा स्मार्ट मोबाइल फोन लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। आज लिखमादेसर निवासी भरत का मोबाइल फोन घुमचक्कर तहसील कार्यालय के पास कहीं गिर गया। युवक फोन खो जाने से परेशान था परंतु उसकी निराशा शीघ्र ही आभार में बदल गई। फोन चेतनदास जी सिंधी को मिल गया। चेतनदास जी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए आस-पास संपर्क किया। और आस-पास के व्यापारियों को बताते हुए वही बैठ गए। तभी युवक मोबाइल ढूंढ़ते हुए वहाँ पहुंचा और चेतनदास ने फोन लौटा दिया व भरत ने चेतनदास जी का आभार जताया।