सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- (सवांददाता ब्युरो चीफ )
श्रीडूंगरगढ़ में रविवार को भवन निर्माण मजदुर यूनियन का गठन किया गया,गांधी पार्क में आयोजित मजदूरों की बैठक में 27 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से श्रीडूंगरगढ़ में भंवरलाल प्रजापत को अध्यक्ष चुना गया। सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष लखबिंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मजदूरों के हितों के लिए एकजुटता का आह्वान किया गया सिंह ने बैठक में शामिल सभी मजदूरों को मजदूर हित में सेवारत संगठन के संघर्ष के बारे में विस्तार से जानकारी दी की मज़दूर के हित के लिए भवन निर्माण मजदुर यूनियन के द्वारा कार्य किया जाएगा जिससे मज़दूर वर्ग को लाभ पहुंचाने का कार्य यूनियन द्वारा किया जा रहा है। सिंह ने बताया कमेटी सदस्य 27 जनवरी को बीकानेर में भवन निर्माण मजदुर यूनियन के जिला सम्मेलन में भाग लेंगे,जिला सम्मेलन में बीकानेर की प्रत्येक तहसीलों से मजदुर शामिल होंगे। इस दौरान कमेटी के सचिव राकेश गवारिया व सदस्य अमित
सोहन गिरी,राकेश जीतोसिंह,अकबर,रवि,इस्लाम,राहुल सहित अनेक सदस्य चुने गए। एसएफआई छात्र नेता मुकेश ज्याणी की अगुवाई में मजदूरों एक हो जाओ के नारे लगाए गए। सभी ने नवनियुक्त अध्यक्ष व सदस्यों को बधाई दी।





















Leave a Reply