सत्यार्थ न्यूज/मनीष माली
प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर कछवाय का दौरा कार्यक्रम
सुसनेर/ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद् नई दिल्ली के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुधीर कछवाय 09 एवं 10 मार्च को जिले के भ्रमण पर रहेंगे।
जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कछवाय 09 मार्च को प्रातः 11ः00 बजे से नगर परिषद् आगर , दोपहर 02ः00 बजे नगर परिषद् नलखेड़ा, सायं 04ः00 बजे नगर परिषद् बड़ागांव का भ्रमण करेंगे तत्पश्चात् सर्किट हाउस सुसनेर पर भोजन एवं रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 10 मार्च को प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कछवाय प्रातः 11ः00 बजे नगर परिषद् सुसनेर, दोपहर 02ः00 बजे नगर पालिका सोयत का भ्रमण करेंगे, सायं 04ः00 कानड़ में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे तथा सायं 06ः00 बजे राजगढ़ जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।