सत्यार्थ न्यूज/मनीष माली
कम वोल्टेज की समस्या से जल्द मिलेगा छुटकारा।
सुसनेर/वार्ड 12 जामुनिया रोड व मोड़ी रोड चोराहे के रहवासियों को आये दिन होने वाली कम वॉल्टेज व केबल जलने की समस्याओं को देखते हुये वार्ड के परिवार जनों के दुवारा शिकायत की जा रही थी जिसको लेकर मेरे दुवारा mpeb के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर दोनों स्थानों पर एडिशन DTR 100kv -100kv के 2 एडिसन DTR लगाने की मांग काफी समय से की जारही थी जिसको सर्वे करवाकर ट्रीपल आर. डी. एस.योजना में मंजूरी हो जाने पर mpeb के जे ई श्री सतीश जी जाटव व सम्बंधित ठेकेदार के दुवारा आज दोनों स्थानों का चयन किया गया जिससे शीघ्र ही उक्त दोनों स्थानों पर होने वाली समस्याओं से वार्ड 12 के निवासियों को सुविधा का लाभ मिलने लगेगा