Advertisement

दिनांक 17.01.2025 को कस्बा उझानी में वादी के साथ तमंचे के बल पर मारपीट करने वाले अभियुक्त को मय एक अदद तमंचा 315 बोर व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

केशव गुप्ता की रिपोर्ट बदायूं

दिनांक 17.01.2025 को कस्बा उझानी में वादी के साथ तमंचे के बल पर मारपीट करने वाले अभियुक्त को मय एक अदद तमंचा 315 बोर व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत,अमित किशोर श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं शक्ति सिंह क्षेत्राधिकारी उझानी के पर्यवेक्षण तथा नीरज कुमार प्रभारी निरीक्षक उझानी के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना उझानी पुलिस द्वारा आज दिनाँक 18-01-2025 को एक अभियुक्त अर्जुन सिंह ठाकुर पुत्र दिनेश सिंह निवासी ग्राम बनगंवा थाना उझानी जनपद बदायूँ को जनता के सहयोग से एक अदद तमंचा 315 व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना उझानी पर मु0अ0सं0 20/2025 धारा 127(2),115(2),352,351(3),BNS व 3/25 (1b)a A Act पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेशी हेतु रवाना किया गया ।
घटनाक्रमः- दिनाँक 17.01.2025 की शाम को वादी श्री सुनील यादव पुत्र विजेन्द्र सिंह नि0 मो0 अहिरोटला कस्बा व थाना उझानी जनपद बदायूँ के साथ अभियुक्त अर्जुन सिंह ठाकुर पुत्र दिनेश सिंह निवासी ग्राम बनगंवा थाना उझानी जनपद बदायूँ ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर कस्बा उझानी बिल्सी रोड कुरैशियान मस्जिद के पास गाली गलौज कर तमंचे दिखाकर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी थी । अर्जुन ठाकुर को मौके पर वादी व जनता के लोगों द्वारा मय तमंचे के पकड़ लिया था तथा पुलिस द्वारा अर्जुन ठाकुर को मय तमंचे के कब्जा पुलिस में लेकर वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 20/2025 धारा 127(2),115(2),352,351(3),BNS व 3/25 (1b)a A Act पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
अर्जुन सिंह ठाकुर पुत्र दिनेश सिंह निवासी ग्राम बनगंवा थाना उझानी जनपद बदायूँ

आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0स0 198/24 323/504/506 थाना उझानी, बदायूँ,
मु0अ0स0 475/24 धारा 115(2), 126(2), 308(2), 351(2), 352 बीएनएस थाना उझानी, बदायूँ।,
मु0अ0स0 512/24 धारा 131,351(2),351(4),352 बीएनएस थाना उझानी, बदायूँ,

बरामदगीः- एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक कारतूस 315 बोर

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!