खबर भिंड से मंगल सिंह कुशवाह
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भांजियों एवं बहनों के साथ में अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले शिक्षक पर कब होगी कार्रवाई

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार के रहते हुए प्रदेश की बहन बेटियों के साथ होने वाले अमर्यादित शब्दों को बोलकर करता रहता है कमेंट
*मामला भिंड जिले के रौन ब्लाक अंतर्गत निवसाई एकीकृत शाला हाई स्कूल का सामने आया है जहां पर प्रिंसिपल रविंदर गुप्ता द्वारा स्कूल शिक्षकों शिक्षक एवं बच्चियों के साथ में अमर्यादित भाषा का प्रयोग आए दिन करता रहता है। उनको जातिगत शब्दों को बोलकर अपमानित करता रहता हैं।।
स्कूल में प्राचार्य का इस तरीके का तानाशाह रवैया को देखते हुए समस्त स्टाफ एवं स्कूल की छात्राओं सहित शिक्षा विभाग एवं थाने में शिकायती आवेदन दिया जिसको लेकर लगभग 1 महीना होने को आया हैं लेकिन आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। क्या शिक्षा के मंदिर में इस तरीके के भेदभाव रखने वाले शिक्षक को साला में रहना चाहिए स्कूल प्राचार्य का यह कोई पहले कारनामा नहीं है इससे पहले भी हाई स्कूल पंढोरा में भी इनके द्वारा जातिगत शब्दों के साथ बच्चों को अपमानित किया गया था उन बच्चों से टॉयलेट साफ कराई गई थी उनके माता-पिता से भी जातिगत शब्दों का प्रयोग किया गया था उनको अपमानित किया गया था जिसके चलते शिक्षा विभाग एवं रौन थाने में शिकायती आवेदन दिया गया था जिसके चलते उनको शिक्षा विभाग द्वारा सस्पेंड किया गया था । शिक्षका किरण गर्ग एवं रीता ठाकुर ने बताया है की आए दिन बिंदी बिछिया लिपिस्टिक व सिंदूर जैसी कई चीजों को लेकर करता है कमेंट।।
शिक्षक एवं शिक्षकों पर जातिगत अपशब्द बोलकर उनको अपमानित करता रहता है इन सब घटनाओं की जानकारी शिक्षक प्रेम बाबू नगर, शिक्षक भूप सिंह गोयल रमाकांत चौहान विनोद कुशवाह अनूप चौहान सभी शिक्षक आदि ने आरोप लगाये है

















Leave a Reply