,रिपोर्ट (रावेंद्र केसरवानी प्रयागराज उत्तर प्रदेश ) जिला पंचायत सदस्य ने जलवाए अलाव , राहगीरों को मिली ठंड से राहत( जारी प्रयागराज ) ठंड से आम जनमानस की समस्याएं बढ़ रही हैं। जिला पंचायत सदस्य आलोक कुमार कोल ने अलाव जलवाया। राहगीरों ने अलाव तापकर राहत महसूस की। ठंड से आम जनमानस की समस्याएं बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को जारी नहर चौराहे बस स्टैंड पर प्रशासन एवं स्थानीय प्रतिनिधियों के द्वारा अलाव की व्यवस्था न होने पर क्षेत्र के कुछ युवा समाजसेवियों की मांग को सदस्य जिला पंचायत आलोक कोल ने प्राथमिकता देते हुए अलाव की समुचित व्यवस्था कराई स्थानी लोगों का कहना था कुंभ मेले की वजह से राहगीरों का आना-जाना काफी ज्यादा है दिन में धूप रात में ठंड के चलते गलन ज्यादा है राहगीर काफी परेशान हो रहे हैं जारी बाजार अन्य जगहों पर अलाव की समुचित व्यवस्था कराई क्षेत्रीय लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी बहुत जरूरी है जिला पंचायत सदस्य के द्वारा कई ऐसे कार्य किए गए हैं हाईवे से गुजर रहे बाइक, साइकिल व पैदल राहगीरों ने अलाव तापकर राहत महसूस किया इस अवसर पर व्यापार मंडल यमुनापार प्रभारी जितेंद्र केसरवानी( बबलू ) सौरभ मिश्रा , रोहन केसरवानी ,सुनील केसरवानी , शिवम , संजय केसरवानी , अजय केसरवानी , सत्यम अग्रहरी , , राज कुमार गुप्ता ,आशुतोष सोनकर, अनिल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
