Advertisement

शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-(सवांददाता नरसीराम शर्मा)

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*=============================*

*1* ‘जितनी भारत में हर साल गाड़ियां बिक रहीं, उतनी कई देशों की आबादी नहीं’, ग्लोबल एक्सपो में पीएम मोदी

*2* प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। आप कल्पना करें को जब भारत विश्व की सबसे बड़ी तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा, तब भारत का ऑटो मार्केट कहां होगा। विकसित भारत की यात्रा मोबिलिटी सेक्टर की भी अभूतपूर्व विस्तार की यात्रा होने वाली है

*3* प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कभी भारत में गाड़ियां न खरीदने का एक कारण अच्छी और चौड़ी सड़कों का अभाव था। पिछले वर्ष के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रखे गए थे। आज भारत में मल्टी लेन हाईवे का, एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है

*4* महिलाओं को हर महीने 2500, गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी..भाजपा का दिल्ली विधानसभा चुनाव का संकल्प पत्र

*5* दिल्ली में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना फिलहाल नहीं होगी लागू, हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

*6* छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50% छूट हो, हम फ्री बस यात्रा की योजना बना रहे’, केजरीवाल का PM को पत्र

*7* महाकुंभ में आएंगे राहुल गांधी-प्रियंका, मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालु आएंगे, राजनाथ सिंह ने बुलाई सेना की बैठक

*8* अनशन पर बैठे डल्लेवाल का वजन 20 किलो घटा, कल आंदोलनकारी किसानों की SKM से मीटिंग; 21 जनवरी को दिल्ली कूच करेंगे

*9* बजट 2025 की तारीख नजदीक है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 01 फरवरी 2025 को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट संसद में पेश करेंगी। इस बार के बजट में व्यक्तिगत आयकरदाताओं को राहत मिलने की उम्मीद है। आईसीआरए (इनवेस्टमेंट इन्फॉर्मेशन और क्रेडिट रेटिंग एजेंसी) ने अपनी एक रिपोर्ट में भी यह दावा किया है।

*10* सरकार नई टैक्स रिजीम के तहत आयकर स्लैब में और बदलाव करने पर विचार कर सकती है ताकि अधिक से अधिक करदाता इसे अपनाने के लिए प्रेरित हो सके। जानकारों के अनुसार, 30% की दर को ₹20 लाख से अधिक की आय वालों पर लागू किया जा सकता है। इसके अलावा स्टैंडर्ड डिडक्शन में भी एक बार फिर इजाफा किया जा सकता है।

*11* पुणे के नारायणगांव में भीषण सड़क हादसा; कार को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, नौ की मौत

*12* सैफ अली खान पर हमला- अभी कोई हिरासत में नहीं, पुलिस बोली- जिसे पकड़ा, उसका लेना-देना नहीं; मंत्री बोले- हमले के पीछे अंडरवर्ल्ड नहीं

*13* इमरान खान को भ्रष्टाचार केस में 14 साल की जेल, बुशरा को 7 साल सजा; पाकिस्तान को 50 अरब रुपए का नुकसान पहुंचाने के दोषी

*14* दिल्ली में कोहरे से 117 फ्लाइट, 27 ट्रेनें लेट, हिमाचल में बर्फबारी से 200 सड़कें बंद; MP-राजस्थान के 20 शहरों में पारा 10º से कम

*15* सेंसेक्स 423 अंक गिरकर 76,619 पर बंद, निफ्टी भी 109 अंक फिसला, प्राइवेट बैंकों के शेयर्स में सबसे ज्यादा बिकवाली रही
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!