टैलेंट हंट सीज़न 8 को लेकर सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में हुए ऑडिशन
अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट
नैशनल स्टुडेंट प्रोटक्शन राइट्स एनएसपीआर इंडिया द्वारा यूथ फेस्टिवल टैलेंट हंट सीज़न 8 के अंतर्गत भोपाल में आयोजित होने वाले टैलेंट हंट प्रतियोगिता के लिए सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के प्रतिभागियों ने बुधवार को स्कूल के ऑडिटोरियम में ऑडिशन दिया। इस दौरान बच्चों की प्रस्तुति के आधार पर इनका चयन किया जाएगा। इसका ग्रैंड फिनाले भोपाल के बोट क्लब पर 26 जनवरी को आयोजित होगा जहां रिपब्लिक डे के मौके पर हर वर्ष कि तरह विभिन्न सांस्कृतिक और अन्य आयोजन किए जाएंगे।
ऑडिशन के दौरान मुख्य रूप से मौजूद डॉयरेक्टर प्रोड्यूसर फौजिया अर्शी, एनएसपीआर संस्था के अध्यक्ष आमिर अल्वी, मॉडल औजस्वी त्रिपाठी, आशीष नेल्सन, एडवोकेट अमीना, एंकर ज़ैमी, आलिया सहित स्कूल का स्टॉफ एवं छात्राएं मौजूद रहीं