रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी
पुलिस ने पशु लदे कंटेनर को पकड़ा,4 को जेल
डुमरी:एसपी गिरिडीह के निर्देश पर जीटी रोड से पशु की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान डुमरी पुलिस ने गुरूवार को कुलगो टाॅल प्लाजा के समीप मवेशियों से लदा एक कंटेनर पकड़ा।पुलिस ने मौके से कंटेनर के चालक और खलासी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गये कंटेनर से पुलिस ने कुल 38 गौवंशीय पशु जिसमें 35 बैल और 3 गाय है,बरामद किया।बाद में पुलिस ने बरामद सभी मवेशियों को मधुबन गौशाला को सुपुर्द कर दिया।इस संबंध में बताया जाता है कि एसपी को सूचना मिली थी कि एचआर 3बीटी 6214 नंबर की कंटेनर में तस्करी के लिए मवेशियों को बिहार से बंगाल की ओर ले जाया जा रहा है।सूचना पर एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह पुअनि मणिकांत कुमार और आरक्षी शामिल थे।सूचना पर टीम द्वारा उक्त नंबर के कंटेनर को रोका गया।कंटेनर की जब तलाशी ली गयी तो उसमें 38 मवेशी पाया गया।मौके से पुलिस ने चालक गया निवासी कलाम मियां खलासी बिहार के कैमुर निवासी मुख्तार कुरैशी और कैमुर निवासी मो. कुरैशी और खुशनवाज आलम को हिरासत में लेकर थाना ले गयी।जिसे बाद में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।