छ.ग. विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी कांकेर जिला प्रशासन की अनूठी पहल प्रतियोगी छात्रों के लिए आधुनिक सेंट्रल लाइब्रेरी का शुभारंभ मकर संक्रांति पर
कांकेर।जिला प्रशासन ने शिक्षा और युवा सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला मुख्यालय के पुराने कचहरी प्रांगण में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त निशुल्क सेंट्रल लाइब्रेरी की स्थापना की है। इस लाइब्रेरी का शुभारंभ 14 जनवरी 2025, मकर संक्रांति के पावन अवसर पर, दोपहर 2 बजे विधिवत रूप से अतिथियों द्वारा किया जाएगा।
सेंट्रल लाइब्रेरी की प्रमुख विशेषताएं
बैठने की उत्तम व्यवस्था :- लगभग 50 छात्रों के बैठने की क्षमता।
लंबे संचालन समय :- सुबह 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुली रहेगी।
डिजिटल सुविधाएं :- डिजिटल क्लासरूम और कंप्यूटर सेट उपलब्ध। 
कैरियर गाइडेंस :- यूपीएससी, सीजीपीएससी, व्यापम, जेईई, और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नियमित सेमिनार और मार्गदर्शन।
सुरक्षा और सुविधा :-
परिसर वाई-फाई युक्त है और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों से लैस।
पुस्तकों का समृद्ध संग्रह :-
प्रथम चरण में 600 से अधिक ख्याति प्राप्त लेखकों की पुस्तकें उपलब्ध।
अन्य सुविधाएं :-
पेयजल, पार्किंग, और छात्रों के लिए रिजर्व सीट की व्यवस्था।

पंजीयन और चयन प्रक्रिया :-
ऑनलाइन पंजीयन के लिए जारी बारकोड और लिंक के माध्यम से अब तक लगभग 800 छात्रों ने आवेदन किया है। चयन प्रक्रिया में काउंसलिंग या परीक्षा आयोजित की जाएगी।
मावा मोदोल योजना :- निशुल्क पीएससी कोचिंग
लाइब्रेरी के साथ ही, जिला प्रशासन ने मावा मोदोल योजना के तहत पीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए भी निशुल्क कोचिंग शुरू की है। वर्तमान में कांकेर मुख्यालय में 150 और भानुप्रतापपुर में 250 छात्र इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
सपनों को नई उड़ान देने की पहल :- लंबे समय से क्षेत्र के युवाओं द्वारा लाइब्रेरी की मांग की जा रही थी। जिला प्रशासन ने इस मांग को पूरा कर क्षेत्र के छात्रों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ा है।
जिला प्रशासन आमजन से अपील करता है कि वे इस अवसर का लाभ उठाने के लिए अपने बच्चों का शीघ्र पंजीयन कराएं और उन्हें शिक्षा के इस अनूठे अवसर से जोड़ें।

















Leave a Reply