डॉ संतोष माली बने फूलमाली सोशल उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष
सत्यार्थ न्यूज़
ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली सोयत कला
सुसनेर नगर से उज्जैन फूलमाली समाज के प्रदेश संगठन फूलमाली सोशल उत्थान समिति के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार डॉ.संतोष माली बापचा जिला शाजापुर को निर्वाचन प्रक्रिया के तहत प्रदेश अध्यक्ष पद नियुक्त किया गया। उक्त जानकारी प्रदेश महामंत्री दीपक पुष्पद ने देते हुए बताया कि फूलमाली सोशल उत्थान समिति का 3 वर्ष का कार्यकाल होता है जो निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नए अध्यक्ष को चुना जाता है वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पुष्पद के कार्यकाल समाप्त होने के कारण निर्वाचन प्रक्रिया के तहत आज चार धाम मंदिर उज्जैन धर्मशाला पर निर्वाचन अधिकारी बापूलाल सुमन शिक्षक, अशोक बागवान शिक्षक, एवं बाबूलाल सुमन शिक्षक,द्वारा प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की गई आज हुई बैठक में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से सदस्य गण उपस्थित थे। जिसमें संरक्षक सर्वश्री संरक्षक रोड राम पुष्पद बाबा, योजना प्रमुख राजेंद्र सुमन पटवारी, प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पुष्पद,प्रदेश मंत्री द्वय अरुण बडोनिया, प्रवीण बागवान, सीहोर क्षेत्रीय पंचायत अध्यक्ष गुलाब सिंह बागवान, ब्यावर परगना पंचायत अध्यक्ष नरसिंह पुष्पद, सत्यनारायण पुष्पद,उपस्थित थे । धार्मिक नगरी उज्जैन में आने वाले सिंहस्थ 2028 को लेकर उपस्थित सोशल ग्रुप के पदाधिकारी ने अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि 2028 के पहले हमें धर्मशाला का भाव्य निर्माण करना है सिंहस्थ में आने वाले भक्तों को रहने के लिए जगह मिले एवं कथा भागवत के साथ ही भंडारा का आयोजन करने का भी संकल्प लिया ।कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री दीपक पुष्पद द्वारा किया गया एवं आभार प्रदेश मंत्री अरुण बडोनिया द्वारा माना गया
इस अवसर पर मोहनलाल सैनी जिला अध्यक्ष सीहोर, परगना पंचायत ब्यावरा के अध्यक्ष नरसिंह पुष्पद, क्षेत्रीय पंचायत के अध्यक्ष गुलाब सिंह बागवान, दिनेश सुमन मलावर,राधेश्याम पुष्पद पेंटर,कमल बागवान,राकेश सुमन, मुकेश बागवान,राजेंद्र बागवान उज्जैन,राजेश पुष्पद,सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे