व्यापारी संघ के द्वारा आपसी मिलन समारोह एवं नवीन मंडल अध्यक्ष का स्वागत किया
गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
मधुसूदनगढ़ के उकावद ढोका श्री हनुमान मंदिर पर व्यापारी संघ ने एक बैठक रखी जिसमें नव निर्वाचित भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रदीप जी साहू का स्वागत किया एवं सभी व्यापारियों ने धार्मिक स्थल पर एक दूसरे से चर्चा कर संघ को मजबूती प्रदान की इस अवसर पर तहसीलदार भार सादक धीरेन्द्र गुप्ता जी, मण्डी सचिव अशोक राजपूत जी, थाना प्रभारी संदीप यादव जी, चौकी प्रभारी बीरेंद्र सिंह जी परिहार,
व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अमित बंसल जी, पूर्व व्यापारि एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दिनेश पालीवाल जी,पूर्व मंडी डायरेक्टर श्री श्याम बंसल जी एवं समस्त गल्ला व्यापारी,समस्त तुलावटी , आदि उपस्थित रहे । श्री अमित बंसल व्यापारी एसोसिएशन संघ के नवीन अध्यक्ष बनाए गए उनका सभी सदस्यो ने फूल मालाओं से स्वागत किया