अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़
गाडरवारा
डमरू घाटी की बैठक संपन्न शिवरात्रि को लेकर व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा खोली गई दान पेटी
गाडरवारा l स्थानीय डमरू घाटी मंदिर परिसर में डमरू घाटी समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान दान पेटी खोली गई जिनमें 101600 रुपए दान पेटी से प्राप्त हुए।
बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई जिसमें शिवरात्रि पर किस समय कौन-कौन से सदस्य उपस्थित होकर अपनी सेवाएं देंगे,शिवरात्रि के दिन पुलिस प्रशासन एवं सहयोगी समितियां के भोजन की व्यवस्था,सभी सहयोगी समितियो के लिए परिचय पत्र की व्यवस्था की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव भी रखें l
बैठक में डमरू घाटी समिति अध्यक्ष हंसराज मालपानी, डीके उपाध्याय, बसंत डागा, कोषाध्यक्ष जिनेश जैन, अनिल लुनावत,डॉ उमाशंकर दुबे, गोपाल मालपानी, केदार अग्रवाल, नवनीत पलोड, संदीप पलोड, श्याम राठी, रवि शेखर जायसवाल, नागेंद्र त्रिपाठी, गजराज अधुरुज, राजेन्द्र गुप्ता, विमल सोनी सहित समस्त कैमरामैन उपस्थित थे सभी ने दान पेटी से प्राप्त दान की गणना में अपना सहयोग दिया।