सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
गांव कोटासर भोमिया जी महाराज मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के आज छठे दिवस पर कथा व्यास पंडित प्रकाश जी तिवारी ने गौ चारण लीला का बखान करते हुए बताया कि जिस राष्ट्र की अर्थ नीति गौ प्रधान होती है वो राष्ट्र सोने की चिड़िया कहला सकता है। चिरहरण प्रसंग से बताया गोपी यानी जीव कृष्ण यानी परमात्मा चिर यानी माया परमात्मा कृष्ण ने जीवात्मा गोपी का माया रूपी चिर हरण किया। कमेटी ने बताया कि कल कथा विश्राम दिवस पूर्णाहुति के शुभ अवसर पर शिव बाड़ी मठ के महंत श्री विमर्शा नंद गिरी जी महाराज कथा के दौरान करेंगे दिव्य सत्संग प्रवचन कथा के दौरान सामूहिक ग्राम वासियों एवं कथा प्रेमियों के द्वारा पौष बड़ा प्रसाद वितरित किया गया। आज की कथा में दूर दराज के गांव से आए श्रद्धालु। भोजास से विश्व हिंदू संगठन के विजय सिंह राजपुरोहित श्रवणसिंह राजपुरोहित,शिवसिंह राजपुरोहित,गोपालसिंह राजपुरोहित,ओमप्रकाश सोनी पीपासरिया दुसारना पेमाराम रामप्रताप,भंवरलाल,दुलाराम,मालाराम,सहीराम ,श्रवनाराम गोकुलराम काकड़ा,सोहन राम पूनरासर,किशनाराम रीड़ी रामचंद्र भादू देराजसर,दुलचासर सूडसर गोपालसर देराजसर सावंतसर दुसारना पीपासरिया भोजास अनेक गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पधारे सभी पधारे अतिथियों का व्यास पीठ से सम्मान किया गया ग्राम वासियों ने सभी पधारे हुए अतिथियों का आभार जताया