स्वस्थ जीवन शैली के लिए सूर्यनमस्कार नियमित करने की ली बच्चो ने शपथ
सत्यार्थ न्यूज लाइफ
ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली सोयत कला से
सुसनेर नगर में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया में नवाचारी शिक्षक भेरूलाल ओसारा के मार्गदर्शन में सामूहिक सूर्यनमस्कार का आयोजन किया जिसमे माध्यमिक शाला की बच्चो ने प्रतिभागिता की गई इस अवसर पर बच्चो को प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव का रिकॉर्डेड संदेश सुनाया गया ओर प्रसारण के निर्देशानुसार सूर्यनमस्कार, अलोम विलोम, भस्त्रिका प्राणायाम तथा शांति पाठ कराया गया अंत में भारत स्काउट एवं गाइड और यूनिसेफ के सयुक्त तत्वादान में संचालित मिशन लाइफ के भाग स्वस्थ जीवन शैली के अंतर्गत सूर्यनमस्कार को जीवन शैली अपनाने के लिए बच्चो को सेल्फी प्वाइंट की सहायता से शपथ दिलाई गई जिसमे बच्चो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया