स्वच्छता दीदियों को हर महीने मिल रहा है 7200 रुपए मासिक मानदेय,
घरों से निकलने वाले सूखे-गीले कचरों की बिक्री से भी हो रही है आय में वृद्धि,
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका परिषद गौरेला में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले स्व सहायता समूह के स्वच्छता दीदियों को हर महीने 7200 रुपए मासिक मिल रहा है। इसके साथ ही घरों से निकलने वाले सूखे कचरे को बेचकर एवं गीले कचरे से खाद बनाकर बिक्री करने पर स्वच्छता दीदियों की आय में वृद्धि हो रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साहू के मार्गदर्शन में नगरीय निकायों में स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत नियमित रूप से स्वच्छता अभियान संचालित की जा रही है। नगर पालिका परिषद गौरेला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी नारायण साहू, सफाई दरोगा मोहन सोनी, पी.आई.यू लुकेश साहू , राजेश साहू , सुखदेव सुरकेले, एपीएम कृष्णा नायक द्वारा प्रतिदिवस प्रातः कालीन नगर का भ्रमण किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से नगर की साफ-सफाई, पेयजल, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, नाली सफाई , रोड की सफाई, तालाब की सफाई, समस्त सुलभ शौचालय का निरीक्षण एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना कैंप का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। सीएमओ नारायण साहू ने बताया कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले स्व सहायता समूह के स्वच्छता दीदियों को 7200 रुपए मासिक मानदेय के साथ साथ इनके आय में बढ़ोतरी के लिए घरों से निकलने वाले सूखे कचरे बेचकर एवं गिले कचरे से खाद बनाकर बेचकर सभी स्वच्छता दीदियों की आय में वृद्धि हुई है।