जिला संवाददाता राजेश पोरवाल रतलाम मध्यप्रदेश।
रतलाम नगरी में छाई गर्भ कल्याणक की खुशिया
रतलाम – स्वर्ण नगरी में श्री आदिनाथ कुंदकुंद कहान दिगंबर जैन पारमार्थिक समिति, तत्व लहर महिला मंडल एवं सकल दिगंबर जैन समाज के संयुक्त तत्वावधान में सागोद रोड स्थित ऋषभ धाम शौरीपुर नगरी में चल रहे श्री नेमीनाथ दिगंबर जिनबिंब पंचकल्याणक महोत्सव के द्वितीय दिवस गर्भकल्याणक की खुशियां मनाई गई।
इस अवसर पर इंद्र सभा एवं राज सभा में बाल तीर्थंकर के गर्भ अवतरण पर तत्व चर्चा का आयोजन कर तीर्थंकर नेमीकुमार का गुणगान किया गया, सौधर्म इंद्र की आज्ञा से कुबेर ने सुंदर शौरीपुर नगरी की रचना जहां सौधर्म इंद्र द्वारा गर्भकल्याणक की पूजन की गई, इस अवसर पर अष्टकुमारिकाओं सहित सर्वार्थ सिद्धि की बेटियों ने सुंदर मंगलाचरण कर सभी का मन जीत लिया।
दोपहर में नवीन जिनालय की वेदी शुद्धि हेतु जैन स्कूल क्र 2 से विशाल घट यात्रा निकाली गई जो राम मोहल्ला स्थित नवीन जिन मंदिर पहुंची जहां भक्ति भाव पूर्वक वेदी शुद्धि की गई जिसका प्रथम सौभाग्य इंद्रा विजय बड़जात्या परिवार इंदौर को प्राप्त हुआ पश्चात पूरे देश से पधारी बहनों ने वेदी शुद्धि की।
संध्या की बच्चों की पाठशाला के बाद जिनेन्द्र भक्ति का आयोजन कर गुरुदेवश्री के सीडी प्रवचनों सहित पंडित विपिन शास्त्री नागपुर, देवेंद्र शास्त्री बिजौलिया, गौरव जैन इंदौर के प्रवचनों का लाभ लिया पश्चात जयपुर से पधारे मोटिवेशनल स्पीकर एस.पी.भारिल्ल के श्रीमुख से हे भगवान मेरा कल्याणक कब होगा विषय पर सुंदर उद्बोधन सुनने का लाभ मिला पश्चात माता शिवा देवी एवं अष्टकुमारिकाओं की सुंदर तत्वचर्चा ने सभी का मन जीत लिया। इस दौरान समाज के जिनेंद्र जैन, सुशील अजमेरा, मुकेश मोठीया,शगुन बडजात्या, प्रमोद पाटनी, मनोज अग्रवाल, अर्पण गंगवाल, संजय गोधा ,
रवि मोठिया, कमलेश पापरीवाल , मेघना बड़जात्या , अनु अजमेरा सहित समाजजन मौजूद थे ।