उन्नाव ब्रेकिंग न्यूज़
दिनांक – 07.03.2024
न्यूज रिपोर्टर – दीपक कुमार (शुक्लागंज उन्नाव )
• मगरवारा में विक्रम सिंह का आतंक जारी कई अवैध कार्यों में संलिप्त है विक्रम सिंह चंदेल ,
आपको बता दे मगरवारा निवासी राहुल सिंह ने बताया कि आज सुबह मैं लकड़ी काटने गया था तभी वहा विक्रम सिंह चंदेल , अमर सिंह चंदेल राहुल सिंह के साथ गाली गलौज तथा लात घुसो ,लकड़ी के चैला से पिटाई कर दी जिससे राहुल सिंह के हाथ पैरों में चोट आई है राहुल सिंह ने बताया कि मैंने सदर कोतवाली में प्राथना पत्र दे दिया है सदर कोतवाली से आश्वासन दे कर चौकी भेज दिया…
राहुल ने बताया कि विक्रम सिंह आतंक व्याप्त है विक्रम ने मुझे धमकाते हुवे कहा की यदि चौकी थाने गए तो जान से मार डालेंगे तुझे