भारतीय स्टेट बैंक ने जन सहयोग के लिए टीम पहल को किया सहयोग
बरेली रायसेन मध्य प्रदेश से संवाददाता तखत सिंह परिहार
बरेली। नगर सहित क्षेत्र में जनसेवा के लिए समर्पित टीम पहल पिछले सात वर्षो से जनसेवा,नारायण सेवा के रूप में पूरी तत्परता के साथ जनसेवा के लिए कार्य कर रहीं है। किसी भी रूप में हो आमजन के लिए जो गरीब है,असहाय है,ऐसे व्यक्तियों के लिए टीम पहल नारायण सेवा के रूप में कार्य कर रही है। उनकी सेवा भावना को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने म.प्र. के समस्त संभागों में से भोपाल संभाग में रायसेन जिले की तहसील बरेली में जनसेवा के लिए समर्पित टीम पहल को जनसेवा के क्षेत्र में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो हेतु चिन्हित कर सीएसआर के अंतर्गत टीम पहल बरेली को 26 लाख 17 हजार 551 कीमत की एंबुलेंस,गौ सेवा वाहन,पिकअप,सोलर सिस्टम 10 कि.वा. और रोटी बनाने की मशीन अनुदान स्वरूप प्रदान की जाना सुनिश्चित हुआ है। टीम पहल को इस मानव सेवा सहयोग से जनसेवा और जीव सेवा को और भी तत्परता एवं तन्मयता से गति प्रदान कर सुचारू रूप से दीर्घकालिक सेवाएं समाज के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए तत्पर रहेंगी। टीम पहल के सभी साथी सदस्यों ने इस पुनीत कार्य के लिए स्टेट बैंक का आभार व्यक्त किया है।