लोकेशन बड़नगर
रिपोर्टर नितिन पंड्या
बड़नगर में आज श्री राम मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरा होने के अवसर पर बड़नगर नगर और बड़नगर तहसील की समस्त सामूहिक प्रभात का आयोजन रखा गया था।
यह प्रभात फेरी द्वारकाधीश मंदिर शिवाजी रोड बड़नगर से चालू होकर नगर के प्रमुख मार्ग से होती हुई समापन द्वारकाधीश मंदिर शिवाजी रोड पर हुआ।
इसके बाद सभी गांव की प्रभात फेरिया का स्वामी नारायण सम्प्रदाय के दिव्य स्वरूप स्वामी जी व अमृतनिधि स्वामी जी कुक्षी (निमाड़) के द्वारा श्री राम लला की तस्वीर भेंट की गई और आशीर्वाददिया ओर राम भक्तों के लिए सलफाहार भी रखा गया था।
इस प्रभात फेरी में लगभग नब्बे गांव के भक्तों ने इस सामूहिक प्रभात फेरी में हिस्सा लिया था। इस सामूहिक प्रभात फेरी से बड़नगर राममय हो गया था, जिसमें हजारों भक्त “जय राम जय राम जय जय राम” का जाप कर आनंद ले रहे थे।
प्रभात फेरी प्रमुख सांवरिया शर्मा ने बताया कि भगवान श्री राम जी पाँच सौ वर्षों के संघर्ष के बाद इस कलियुग में वापस अयोध्या धाम में पहुंचे थे। हम सब लोगों ने पिछले वर्ष एक भव्य महोत्सव को देखा और मनाया था। हम सब लोगों का जीवन प्रदीप्त हुआ था और इसी उद्देश्य से पिछले वर्ष की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए भगवान श्री राम जी की पहली वर्षगांठ बनाने के लिए प्रभात फेरी भक्त मंडल ने सब गांव के लोगों को बुलाया था।
सब गांव के राम भक्तों को प्रभात फेरी में बुलाया गया था और हमें बड़ी खुशी है कि लगभग नब्बे गांव और नगर के दस मंडल मिलाकर प्रभात फेरियां बड़नगर में आई हैं।