सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ थाने में कालूबास निवासी 25 वर्षीय खुशबू पुत्री दिलीप सोनी ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए उसे दो बार मारने के प्रयास करने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह 3 मई 2023 को लाडनू निवासी पति हिमांशु सोनी के साथ हुआ। उसने पति सहित ससुर रमेश सोनी,सास कांतादेवी,देवर नीरज व मुकुल, ननद दिव्या के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर गहने,नगदी घरेलू समान दहेज में दिया परंतु ससुराल वालों ने कार व पांच लाख नगदी नहीं देकर समाज में नाक कटवा देने का ताना देते हुए उसे तंग परेशान करने लगे। मांग पूरी नही होने पर उसे दो बार मारने का प्रयास भी किया उसके पिता व रिश्ता करवाने वाले मौसा सहित अन्य जनों ने पंच पंचायती कर घर बसाने का प्रयास किया परंतु आरोपी नही माने परिवादिया ने अपना स्त्रीधन व जरूरी कागजात दिलवाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई मलकीत सिंह को सौंप दी है।