सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र लिखमादेसर के एक ग्रामीण का मोबाइल शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ में कहीं गिर गया। मोबाइल गुम होने से वह काफी परेशान व चिंतिंत हो गया घुमचक्कर के पास गौसेवकों को यह मोबाइल मिला और उन्होंने मोबाइल के मालिक से संपर्क करके उन्हें वापिस लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। गौसेवक आनंद जोशी ने बताया कि लिखमादेसर के प्रभुनाथ का कल मोबाइल गिर गया था। गौ सेवकों को मिला तो इनको सूचना देकर लौटाया। प्रभुनाथ ने श्याम गिरी, गौरी शंकर स्वामी और आनंद जोशी को धन्यवाद दिया।