सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ में सरकारी खरीद पांच दिन से बंद होने से परेशान किसानों ने उपखंड कार्यालय के सामने हाइवे पर बैठ गए है। यहां किसानों द्वारा किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए किसानों ने मूंगफली खरीद शुरू करने की मांग कर रहें है। वहीं विभागीय अधिकारी से प्राप्त सूचना के अनुसार माल उठाव की प्रक्रिया पूरी तरह से प्रभावित हो गई है ऐसे में शनिवार को खरीद संभव नहीं होगी। वहीं सोमवार तक खरीद सुचारू होने की संभावनाएं है। विभाग के अनुसार सेरूणा में दिया गया वेयरहाऊस भर गया व आज बरसात से माल भी भीग गया है। जिससे माल उठाव नहीं हो पा रहा है। विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम को एक वेयरहाऊस सूरतगढ़ व एक लूणकरनसर में दिए गए है जिससे माल उठाव कल तक प्रारंभ होगा और सोमवार को खरीद सुचारू हो सकेगी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हाइवे से किसानों को हटाया। किसानों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर दोपहर तक तुलवाई प्रारंभ करवाने की बात कही है। वहीं किसानों ने तुलवाई प्रारंभ नहीं होने पर पुन सड़क पर बैठने की बात कही है। यहां आशीष जाड़िवाल,किसान सभा के सीताराम गोदारा व मुकेश ज्याणी सहित अनेक किसान मौजूद है।