फर्रुखाबाद ब्रेकिंग यूपी जनपद फर्रुखाबाद ,से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर आ रही है ओवर लोड ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर गर्भवती महिला की मौके पर हुई दर्दनाक मौके आक्रोशित भीड़ ने लगाया जाम ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की उठाई मांग पुलिस पर मृतका के परिजनों ने कार्यवाही न करने का लगाया आरोप शिखा निवासी रुखइया थाना मेरापुर अपने जेठ पुष्पेंद्र के साथ कायमगंज आई थी अल्ट्रासाउंड कराने।।
अल्ट्रासाउंड करा कर जाते समय ओवर लोड ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में मारी टक्कर
गर्भवती महिला शिखा टक्कर लगने से बाइक से गिर गई ट्रेक्टर ट्रॉली का पहिया उसके ऊपर से चढ़ गया ।गर्भवती महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई आक्रोशित ग्रामीणों ने जगाया जाम घटना की सूचना पर सीओ कायमगंज मौके पर पहुच गए भीड़ को समझाने का किया प्रयास मृतका के परिजनों ने ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की उठाई मांग जाम खोलने के लिए नहीं हुए तैयार मामला कायमगंज के लुधईया का
” रिपोर्टर शांताराम राजपूत फर्रुखाबाद “