सत्यार्थ न्यूज/मनीष माली
पत्रकार विजय हरदेनियां का निधन, नगर में छाई शोक की लहर
सुसनेर। वरिष्ठ पत्रकार चतुभुजदास हरदेनियां के पूत्र, ब्राहम्ण युवा समाजजन, जनरल स्टोर संचालक पत्रकार विजय हरदेनिया का 43 वर्ष की उम्र में बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया है। इनके निधन से नगर एवं पत्रकार जगत में शोक की लहर छा गई। निधन के पश्चात तहसील रोड़ पर स्थित उनके निवास से अन्तिम यात्रा निकाल कंठाल नदी स्थित मुक्तिधाम पर उनका गायत्री परिवार की पद्धति से अंतिम संस्कार हुआ। उनके पूत्र केशव हरदेनियां ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। बता दे की विजय हरदेनियां, नगर के वरिष्ठ पत्रकार चतुर्भूजदास हरदेनियां के पूत्र एवं अधिमान्य पत्रकार मुकेश हरदेनियां के छोटे भाई व पत्रकार अर्पित हरदेनिया के चाचा है। अन्तिम संस्कार के बाद मुक्तिधाम पर आयोजित शोकसभा में पूर्व नप अध्यक्ष चतुभुजदास भूतडा, लोकतंत्र सेनानी संघ जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन शुक्ला, लोकतंत्र प्रहरी संघ जिला संयोजक कैलाश नारायण बजाज, भाजपा मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया, मार्केटिंग अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह कांवल, सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार, श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लाक अध्यक्ष मांगीलाल सोनी, भाजपा जिला महामंत्री डॉक्टर गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष राणा चितरंजनसिंह, द्वारकादास लड्डा, मांगीलाल उपाध्याय, गिरजाशंकर राठौर,गोवर्धन शुक्ला, सरस्वती शिशु मंदिर प्राचार्य जितेंद्र गेहलोत आदि ने विजय हरदेनियां के जीवन पर प्रकाश डालते हुवें उन्हे अपने श्रद्वासुमन अर्पित किए। बाद में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर के श्रृद्धांजली भी अर्पित की।
चित्र- विजय हरदेनियां