केसरवानी समाज के विकास, उत्थान, राजनीतिक भागीदारी, पिछड़ा वर्ग आरक्षण पर हुई चर्चा
(प्रयागराज )। उत्तर प्रदेश केसरवानी वैश्य समिति की बैठक चरन प्लाजा होटल हजरतगंज लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष अशोक केसरवानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।कार्यक्रम के संयोजक बृजेश केसरवानी प्रदेश उपाध्यक्ष सह संयोजक गिरीश केसरवानी ने आए हुए सभी प्रदेश के अतिथियों का स्वागत किया। केशरवानी समाज के विकास उत्थान तथा राजनीतिक भागीदारी पिछड़ा वर्ग आरक्षण पर चर्चा हुई। प्रदेश के प्रतिष्ठ सर्राफा व्यापारी ओंकारनाथ ज्वेलर्स गुंजन केसरवानी, सेवानिवृत्ति जिला जज बबलू केसरवानी, प्रयागराज जारी से रामबाबू केसरवानी विनीत केसरवानी आलोक केसरवानी अधिवक्ता अशोक केसरवानी गिरीश केसरवानी अमित केसरवानी कैलाश केसरवानी चंद्रशेखर गुप्ता भाजपा मंडल उपाध्यक्ष तथा अमीनाबाद क्रोकरी व्यापारी श्रीराम केसरवानी,रमेश केसरवानी, कुशीनगर से प्रहलाद केसरवानी, फूलपुर से जयप्रकाश केसरवानी शामिल हुए।