रिपोर्ट ललित नामदेव
ललितपुर बानपुर
रामलाल मार्केट में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन
नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधि को किया सम्मानित
बानपुर । कस्बा के रामलाल मार्केट में नए साल के उपलक्ष में श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया । पं. गौरव पाण्डये ने सुन्दर काण्ड पाठ का बड़े विधि विधान से पूजन कराया ।
पूजन के उपरांत मण्डली द्वारा ईश्वर का आवाहन के साथ सुन्दरकाण्ड पाठ का शुभारम्भ किया गया । सुन्दरकाण्ड पाठ मे शामिल हो कर श्रद्धालुओ ने धर्म लाभ लिया । सुंदरकांड के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया ।
रामलाल मार्केट के दुकानदार बन्धुओं ने नवनिर्मित भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रामगोपाल विश्वकर्मा के लिए शोल, फूल माला पहनकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य आशीष रावत, जिला प्रतिनिधि पं. अरुण प्रकाश द्विवेदी, सत्येन्द्र रावत, राकेश झाँ, रमेश सोनी, विक्रांत सिंह गहरवार राहुल राजा, कैलाश नामदेव,अन्नू नामदेव, संदीप नामदेव, कमल नामदेव शामिल रहे ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट