सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.भामाशाह परिवार ने गौसेवा कर सिमरन का जन्मदिन मनाया
गौशाला के भामाशाह परम गौभक्त घनश्याम एंव श्रीमती बबीता सोमानी गुवाहाटी की सुपुत्री सिमरन सोमानी के आज सिमरन के जन्मदिवस पर माता-पिता द्वारा गौशाला की गौ माताओं के लिए एक कड़ाई मीठी लापसी भंडारे का भोग लगाकर बिटिया का जन्म दिवस मनाया गौशाला कमेटी ने
सिमरन को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं व हार्दिक बधाइयां देते हुए दीर्घायु की मंगलकामना की। तथा जन्मदिवस को गौसेवा कर मनाने के लिए आभार व्यक्त किया।
2.जोशी परिवार ने मलमास महीने में गौसेवा कर पूर्वजों के आत्मशांति की कमान की।
गौशाला के भामाशाह गंगाशहर की श्रीमति मीना देवी,राजेंद्र कुमार,श्रीमति कमला देवी,ओमप्रकाश श्रीमति सीमा देवी,भरत कुमार व खुशीदेवी,पड़ पोत्री धृति जोशी परिवार गंगाशहर के द्वारा अपने पूर्वज दिवंगत सुगनाराम जोशी दिवंगत धापू देवी जोशी,दिवंगत जमुना देवी जोशी,दिवंगत भंवरलाल जोशी गं की आत्मशांति हेतु मलमास महीने में गौशाला के गौ माताओं को गोग्रास के रूप में एक कड़ाई लापसी का भंडारा समर्पित कर आत्मशांति की कामना की गौशाला कमेटी जोशी परिवार के पूर्वजों की आत्मा शांति की कामना करते हुए बताया कि भामाशाह जोशी परिवार अपने पैतृक गांव कोटासर से जुड़ा है। और आज भी अनेक धार्मिक स्थलों के सर्वांगीण विकास हेतु जोशी परिवार बहुत बड़ा योगदान रहा है।
3.गौभक्त ने गुप्तदान कर की गौसेवा कमेटी ने जताया आभार
आज गौशाला की गौ माताओं के लिए दो क्विंटल हरी सब्जी का पावन भोग गुप्त दान के रूप से गौ सेवा समर्पित की गई गुप्त दान महाकल्याण हेतु गुप्त दानदाता परिवार के लिए गौशाला कमेटी ने गौ माताओं से प्रार्थना कि दानदाता परिवार में सुख समृद्धि बने रहने व दीर्घायु की मंगलकामना करते हुए आभार जताया।
4.गौशाला की गौवंश को सर्दी से बचाव के लिए लगाए कवर भामाशाहों व दानदाताओं से की अपील
कड़ाके की सर्दी के मौसम को देखते हुए गौशाला में गौ माताओं के आवास टीन शैडो को अमेरिकन मजबूत तिरपाल के पर्दों से गौशाला को कवर किया गया है दो दिन पहले ही संयुक्त निदेशक डॉक्टर कुलदीप चौधरी के दिशा निर्देशानुसार गोवंश को सर्दी से बचाने के लिए पर्दों से कवर किया गया है पिछले वर्ष भी पर्दे लगाए गए थे जो भामाशाहों के द्वारा समर्पित किए गए आज पुनः लगाए गए हैं गौशाला से जुड़े सभी भामाशाहों का हम आभार व्यक्त करते हैं तथा गौशाला संचालक ने समस्त गौशालाओं के संचालकों से भी विशेष आग्रह किया कि गौशालाओं में पर्दे लगाने हेतु दानदाताओं भामाशाहों से आग्रह करें सबके साथ मिलकर गोवंश को सर्दी से बचाया सकता है। हम सब के सतर्कता ही गोवंश को प्रत्येक परिस्थिति में बचाने का काम करेगी गोशाला संचालक अगरसिंह ने कहा कि आशा और उम्मीद है कि सभी गोवंश की सेवा समय-समय पर ध्यान हम सब देते रहें यही सच्ची गौ भक्ति है।