सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सोमवती अमावस्या का पर्व श्रद्धा, सेवा और समर्पण का अनूठा उदाहरण देखने को मिला धार्मिक मान्यता के अनुसार मलमास की सोमवती अमावस्या को दान-पुण्य और गौसेवा का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन किए गए पुण्य कार्य से जीवन में सुख, समृद्धि और शांति प्राप्त होती है। सोमवती अमावस्या पर गौभक्तों और ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ धर्म और परोपकार के कार्यों में भाग लिया। मलमास की सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में दिनभर दान-पुण्य और धार्मिक आयोजनों का सिलसिला चलता रहा। क्षेत्र की गौशालाओं में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए जहां श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्रीडूंगरगढ़ की गोपाल गौशाला में दिनभर दान-पुण्य का क्रम जारी रहा।
1- कस्बे में श्री गौसेवा समिति बिग्गा बास द्वारा 551 किलो की लापसी का लगाया गौवंश को भोग।
श्री गौसेवा समिति बिग्गा बास श्रीडुगरगढ द्वारा संचालित 15 अगस्त 2022 से लगातार आजाद गोवंश के लिए दानदाताओ के सहयोग से निरन्तर गौ सेवा की जा रही है। इसी क्रम मे मलमास के उपलक्ष्य 15 दिसंबर 2024 लापसी की सवामानी का भोग गौ माताओ लगाया जा रहा है। जो लगातार 15 जनवरी 2025 जारी रहेगा। आज सोमवती अमावस्या के अवसर पर में 551 किलो मीठी लापसी बनाकर आजाद गौवंश को खिलाई गई इस दौरान गोसेवा में शिव बिहानी राजू बाहेती,प्रकाश खटीक,छगन चोपड़ा,हरी सिखवाल राघेश्याम बाहेती,विनोद सिखवाल,दिनेश करनाणी,रमाकान्त झंवर,रामानन्द सिखवाल,दीपु बिहानी,श्याम बाहेती,रमेश शर्मा जीतु सोनी,ललित बिहानी,सत्यनारायण जाट अपनी सेवाएं दे रहे है।
संपर्क सुत्र :-
9828822019
98297 00215
9828190984
8890123044
बापेऊ में श्री पुरुषोत्तम गौसेबापेऊवा समिति में सोमवती अमावस्या पर हुए भजन कीर्तन व हवन अनुष्ठान का आयोजन खिलाया गुड़
क्षेत्र के गांव बापेऊ में श्री पुरुषोत्तम गौसेवा समिति में भजन कीर्तन व हवन अनुष्ठान का आयोजन किया गया। गोवंश को खल गुड़ का भोग लगाया गया। इस अवसर पर मालाराम सारस्वा,शेराराम गोदारा मोहनराम भुवाल,पीरदान सोनी उपस्थित रहे। गोशाला में दानदाता शंकरलाल सोनी नोखा द्वारा एक बोरी खल व एक पेटी गुड़ एक पेटी गुड़ मालाराम सारस्वत द्वारा एक पेटी गुड़ भेराराम जी गुरावा ऊपनी द्वारा एक बोरी खल पवनजी/बेगाराम जी मोट बालाजी मोटर वर्क श्रीडूंगरगढ़ द्वारा व एक पेटी गुड़ लक्ष्मण/मघाराम जी सोनी द्वारा मलमास सोमवती अमावस्या पर गोवंश के लिए सहयोग दिया।
3-लखासर की रामदेव गौशाला पहुंचे श्रद्धालुओं ने दी गौसेवा।
गांव लखासर की रामदेव गौशाला में बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु पहुंचे और बढ़चढ़ कर गौसेवा में सहयोग दिया। गौशाला प्रांगण में दिनभर भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। पूर्व सरपंच रिसाल कंवर ने सवामणी लापसी का भोग लगाया।वहीं अनेक दानदाताओं ने गुड़, खल, चुरी, चारा देकर गौशाला में सहयोग दिया। गौशाला में लादूसिंह तंवर, विक्रम सिंह, भंवरलाल खिलेरी, राजूराम खिलेरी, भंवरलाल सोनी, आसूसिंह राठोड़, अजितसिंह, कैलाश पूरी, भैरूसिंह तंवर, हूकमाराम नायक, मानसिंह व भाजपा के देहात मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह सहित अनेक स्वयंसेवकों ने अपनी सेवाएं दी।