Advertisement

बुमराह ने बनाया नया विश्व कीर्तिमान

पठानकोट पंजाब: रिपोर्ट समीर गुप्ता, ब्यूरो चीफ —
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बार्डर गावस्कर ट्राफी की श्रृंखला अभी बराबरी पर चल रही है , इस श्रृंखला में भारत की और से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आस्ट्रेलिया टीम के लिया लगातार खतरा बने हुए हैं और मुख्य रूप से उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन के चलते ही भारत अभी श्रृंखला में बना हुआ है, अन्यथा आस्ट्रेलिया अभी तक सीरीज जीत चुका होता। गौरतलब है कि भारत ने सीरीज का जो मैच जीता है, उसकी कप्तानी बुमराह ने ही की थी और बतौर कप्तान शानदार ढंग से भारतीय टीम को लीड किया था। अब सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में चल रहा है, पहले दो दिन आस्ट्रेलिया आगे रहा। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली फिर से जल्दी आउट हो गए, भारत दबाव में था परंतु नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार शतक लगाकर भारत को फोलाआन से बचाया, इसके बाद चौथे दिन बुमराह फिर से आस्ट्रेलिया पर टूट पड़े , उन्होंने चार विकेट लेकर भारत की मैच में वापसी करवाई , साथ ही टैस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए और इस दौरान उनका औसत 20 रन प्रति विकेट से कम रहा और उन्होंने औसत के मामले में वेस्ट इंडीज के तेज तर्रार गेंदबाज मैलकम मार्शल का रिकॉर्ड तोड डाला। टैस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में टेस्ट में 20 से कम की औसत से 200 विकेट लेने वाले बुमराह दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं, उनकी इस उपलब्धि के लिए पूरा क्रिकेट जगत आश्चर्यचकित है और हर भारतीय इस पर गर्व महसूस कर रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!