महिलाओ का 60 सदस्यीय दल अमृत उद्यान का करेगा भ्रमण।
चमोली-
रिपोर्ट- घीरज खण्डूडी
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद चमोली के विकास खण्ड पोखरी ,दषोली, कर्णप्रयाग, जोषीमठ नन्दानगर के अनुसूचित जनजाति की 60 महिलाओं द्वारा राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली मे आयोजित महिला सम्मेलन में नेषनल षेडयूल्ड ट्राइब्स फाइनांस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा हिमाद समिति के सहयोग से आयोजित सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु हिमाद समिति के सचिव उमाषंकर बिष्ट द्वारा हरी झंडी दिखाकर महिलाओं के भ्रमण दल को रवाना किया गया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि स्वयं सहायता समूहो के माध्यम से ग्राम स्तर लघु उद्यमों को स्थापित करने वाली उद्यमी महिलाओं सदस्यो का राष्ट्रपति भवन में 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा आयोजित सम्मेलन में सम्बोधित किया जायेगा साथ ही समूह की महिलाए राष्ट्रपति से बात करेंगी। उन्होने कहा कि भ्रमण दल में सामिल महिला समूह को राष्ट्रपति भवन में स्थित अमृत उद्यान के साथ ही दिल्ली के ऐतहासिक स्थलो का भ्रमण भी करवाया जायेगा। उन्होने कहा कि दिनांक 6 मार्च से शुरू हुए इस भ्रमण कार्यक्रम मे महिलाओ को पहाडी परिवेश और वातावरण से रूवरू करवाया जायेगा । साथ ही इस शैक्षणिक भ्रमण पर महिलाओ में निर्णय क्षमता, आत्माविष्वास और कौषल निर्माण के अवसर प्राप्त होगे।
इस अवसर पर हिमाद के नोडल अधिकारी प्रभा रावत एवं भूपेन्द्र गुषाई ने कहा कि महिलाओं मे नेतृत्व क्षमता विकास आत्मविष्वास बढाने एवं आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिषा में षैक्षिणिक भ्रमण एक महत्वपूर्ण पहलू है। जहां महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से बचत कर रही है। वहीं इस प्रकार के षैक्षणिक भ्रमण से महिलाओं को नई-नई प्रकार की जानकारी प्राप्त होगी।
भ्रमण में गंगा देवी, धनेष्वरी देवी, आनन्दी देवी, चन्द्रा देवी, देवकी देवी, लक्ष्मी बौरा, ममता षैली, बिनिता बिश्ट, स्मिता रावत, राजेष्वरी देवी, मन्जू रावत, सुधा, उर्मिला देवी, चन्द्रा देवी, जानकी देवी, रूकमणी देवी, संदीप सिंह, संग्रामी देवी, जेठुली देवी, गौमती देवी, सरोजनी देवी, उशा बर्तवाल, कमला भण्डारी, हेमा देवी सहित कई महिलाए षामिल है।