Advertisement

बदायूं स्थित मुख्यालय पर होगा २०८वें सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण/विधिक सेवा शिविर का आयोजन ।

http://satyarath.com/

भारतमाता की जय !
वन्देमातरम !
इन्कलाब जिंदाबाद !

 संगठन के शिवपुरम, बदायूं स्थित मुख्यालय पर होगा २०८वें सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण/विधिक सेवा शिविर का आयोजन ।

आर टी आई से जुड़ी कठिनाईयो का होगा निवारण।

पूर्व सैनिक, शिक्षक, महिलाएं, मनरेगा श्रमिक, विद्युत/ बैंक/ बीमा/मोबाईल/ एल पी जी उपभोक्ता व साहित्यकार प्राप्त कर सकेंगे निशुल्क विधिक सहायता।

सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, नियम24 और पंचायत राज व्यवस्था का प्रशिक्षण दिये जाने के साथ ही IGRS (समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली, जनसुनवाई एप )/ माई ग्रीवांस पोर्टल के साथ ही अन्य उपयोगी ऐप औऱ पोर्टल के जनहित में प्रयोग करने के तरीके भी बताये जायेंगे।

सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को सार्वजनिक करने तथा अपना व आमजन का कार्य बिना रिश्वत दिये आसानी से कराये जाने हेतु सूचना कार्यकर्ता (RTI Activist) बनकर व्यवस्था सुधार मिशन का हिस्सा बनें।

#सूचना के अधिकार का प्रयोग कर जनहित गारंटी कानून, नियम 24 और पन्चायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाया जा सकता है तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली को भी सुदृढ़ बनाने में सहायता मिलेगी।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!