टीकमगढ़ के माथे पर सज रहा है विकास का तिलक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना से टीकमगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे बुन्देलखण्ड की तस्वीर और तकदीर बदलेगी
जतारा में जनकल्याण पर्व सह किसान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री
105 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों दी सौगात
खजुराहो में 25 दिसम्बर को आयोजित केन-बेतवा लिंक परियोजना शिलान्यास कार्यक्रम के लिए सभी को किया आमंत्रित
टीकमगढ़, 22 दिसम्बर, 2024/ टीकमगढ़ के माथे पर विकास का तिलक सज रहा है। जिले में अब कभी सूखे की समस्या नहीं होगी। देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना से टीकमगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे बुन्देलखण्ड की तस्वीर और तकदीर बदलेगी। बहुप्रतीक्षित केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना से वृहद स्तर पर सिंचाई एवं पेयजल सुविधा मिलेगी। साथ ही बिजली उत्पादन, कई फसलों की पैदावार एवं पर्यटन क्षेत्र में विकास से नागरिकों का जीवन खुशहाल होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज रविवार को टीकमगढ़ जिले की जतारा तहसील में आयोजित जन कल्याण पर्व सह किसान सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आज टीकमगढ़ जिले की जतारा तहसील में आयोजित केन बेतवा लिंक परियोजना अंतर्गत जन कल्याण पर्व सह किसान सम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्जवलन और कन्या पूजन के साथ हुआ। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से टीकमगढ़ जिले में 105 करोड़ 63 लाख रूपए की लागत के 120 विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों से मुलाकात कर तथा लड्डू खिलाकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के मुख्य आतिथ्य में खजुराहो में 25 दिसम्बर को आयोजित होने वाले, केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम के लिये आमंत्रित किया।
कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, विधायक जतारा हरिशंकर खटीक, अमित नुना, जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता राहुल सिंह, पूर्व मंत्री राहुल सिंह, पूर्व विधायक टीकमगढ़ राकेश गिरि गोस्वामी, पूर्व विधायक पृथ्वीपुर अनीता नायक, पूर्व विधायक अखंड प्रताप यादव, नगर परिषद जतारा अध्यक्ष रामजी नायक, विवेक चतुर्वेदी, अभय यादव,अजय यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भक्ति तिवारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष टीकमगढ़ लक्ष्मी गिरि, पर्वतलाल अहिरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रशासन अधिकारियों में डीआईजी ललित शाक्यवार, कलेक्टर अवधेश शर्मा, एसपी मनोहर सिंह मंडलोई, जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे सहित संबंधित अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में किसान, लाड़ली बहनें तथा आमजन उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश उन्नति के पथ पर अग्रसर है। केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए एक लाख करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ने की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी 25 दिसम्बर को राष्ट्रीय महत्व की केन-बेतवा लिंक परियोजना का छतरपुर जिले के खजुराहो में भूमिपूजन करेंगे। परियोजना के साकार रूप लेने पर बुन्देलखण्ड हरा-भरा और समृद्धशाली बनेगा। इससे पलायन भी रूकेगा। मुख्यमंत्री ने आमजनों को वृहद परियोजना के शुभारंभ अवसर पर खजुराहो में आमंत्रित किया और सभी उपस्थितजनों को मुट्ठी बांधकर परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में आने का संकल्प दिलाया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के टीकमगढ़ जिले के प्रवास के दौरान जतारा में कार्यक्रम स्थल पर केन-बेतवा लिंक परियोजना के मॉडल तथा जनकल्याण एवं विकास पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। साथ ही जिला प्रशासन के निर्देशन में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। मुख्यमंत्री के प्रदर्शनी स्थल पर आगमन के दौरान महिलाओं ने कलश यात्रा भी निकाली और पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री जतारा में बनाये गये हेलीपैड से कार द्वारा कार्यक्रम स्थल पहुंचे। हेलीपैड आगमन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।
जिला टीकमगढ़ से चंद्रप्रताप सिंह क़ी रिपोर्ट