रानीगंज/प्रतापगढ
(पत्रकार दीपांशु तिवारी)
आरक्षी की सतर्कता और सजगता से गैंगस्टर गिरफ्तार
रानीगंज। आरक्षी की सतर्कता से गैंगस्टर का एक अपराधी शमीम को किया गिरफ्तार। देल्हूपुर चौकी में तैनात आरक्षी सर्वेश पांडेय ने अपनी सजगता से गैंगस्टर के अभियुक्त पर शिकंजा कसने में सफल रहे। आरक्षी गैंगस्टर की पल पल पर पैनी नजर रखते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त को नरसिंहगढ़ पुल पर गिरफ्तार कर लिया। उपयुक्त अभियुक्त लूट,रंगदारी,हत्या,अपहरण जैसे कई गंभीर अपराधों में थाना फतनपुर,रानीगंज,मांधाता,कुंडा में अभियोग दर्ज है। एसपी द्वारा आरक्षी सर्वेश पांडेय को प्रशस्ति पत्र ,नगद पुरस्कार तथा चरित्र पंजिका में उत्तम प्रविष्टि हेतु निर्देश भी दिया ।