हॉट सीट कुनकुरी का तय हुआ आरक्षण , सामान्य के खाते में 8 सीट, कई जीताऊ पार्षदो का भविष्य दांव पर ,
Jitendra kumar yadav
Jashpur (c,g,)
जशपुर ।। नगर पंचायत कुनकुरी में होने वाले नगरी निकाय चुनाव से पहले वार्डों का आरक्षण तय कर लिया गया है । 15 वार्ड वाले कुनकुरी नगर पंचायत में 8 वार्डो को सामान्य सीट घोषित किया गया है जिसमे 3 वार्ड सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित है जबकि 5 वार्ड सामान्य पुरुष वर्ग के लिए तय किये गए हैं। खाश बात यह है कि अन्य पिछड़ा वर्ग के हिस्से में केवल 1 वार्ड ही आ पाया है बाकी सारे वार्ड आरक्षित हैं ।
आपको बता दें कि कुनकुरी नगर पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण होना अभी बाकी है लेकिन वार्डो के आरक्षण तय होने के बाद अध्यक्ष की सीट के आरक्षण की तस्वीर भी साफ होने लगी है।
15 वार्डों में से वार्ड को सामान्य कोटा देने का मतलब यह लगाया जा रहा कि यहॉं के अध्यक्ष का सीट भी सामान्य हो जाएगा ।बहरहाल नए आरक्षण के बाद कई पुराने और जिताऊ पार्षदों के भविष्य दांव पर लग गए हैं ।
बहरहाल , आज के बाद हॉट सीट कुनकुरी में चुनावी घमासान का आगाज हो गया है ।