एक अपाहिज की दुकान को अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे प्रशासन उल्टे फिर वापस लौटे
प्रशासन का नगर वासियों ने उड़ाई जमकर खिल्ली किया हंगामा
नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण को लेकर की कार्रवाई
सत्यार्थ न्यूज़
ब्यूरो चीफ मनोज कुमार माली सोयत कला,सुसनेर से
सुसनेर,सोयत कला नगर में- फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन की गाज अपाहिज की फल दुकान पर जा गिरी। बस स्टैंड पर एक कोने में फल बेचकर जीवन यापन करने वाले अपाहिज
नगर पंचायत ने अपना अतिक्रमण अभियान चलाकर उसका रोजगार छीन लिया । ग़रीब अपाहिज के ठेले पर जैसे ही टीम ने उसकी दुकान शतिग्रस्त की तो नगर वासियो में भरी रोष देखा गया सभी ने इसका विरोध कर दिया। इससे टीम पूरा समान छोड़कर वापस चली गई और दूसरे दिन अभियान चलाने की चेतावनी दी
गुरुवार को बस स्टैंड पर सीएमओ देवेंद्र वत्स के आदेश पर नगर पंचायत कर्मचारी घनश्याम कुशवाह ने पूरी सफ़ाई टीम के सहयोग से अपाहिज के ठेले को ध्वस्त कराया। नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा उसके ठेले पर तोड़फोड़ की और ट्रैक्टर ट्राली में मलबा भर लिया गया।नगर वासियो के विरोध के बाद टीम पूरा समान छोड़कर वापस चली गई
बस स्टैंड पर हुआ विरोध
एक ग़रीब अपाहिज की दुकान का अतिक्रमण साफ कर दिया गया। नगर के लोगो ने आरोप लगाते हुए बताया कि भाजपा नेताओ की शिकायत पर अतिक्रमण मुहिम में लोगो को बेघर और बेरोज़गार करने वाली नगर परिषद के सीएमओ देवेंद्र वत्स की काली नज़र ग़रीब अपाहिज पर तो पड़ गई किन्तु अथा सम्पत्ति के मालिक एवं कई राजनीतिक पदाधिकारी नगर में शासकीय भूमियों पर कब्जा करके बैठे हे,जिनकी अनेकों बार आम नागरिकों द्वारा शिकायते की गई परंतु परिषद की नज़र केवल बस स्टैंड पर बैठे बेसहारा अपाहिज की दुकान पर हे,जहाँ एक ग़रीब परिवार आज प्रशासन की दबंगई के कारण बेरोजगार हो गया हे ।लेकिन परिषद के सीएमओ को ये रास नहीं आरहा हे नगर के धन्ना सेठों और नेताओ की शिकायतो पर बार बार पीड़ित को परेशान किया जा रहा हे। वैसे तो शासन का नियम है कि यदि किसी शासकीय भूमि पर किसी व्यक्ति का लंबे समय से क़ब्ज़ा है तो उसे पट्टे और मालिकाना हक देने का प्रावधान हैं ऐसे कई वंचित और ग़रीब परिवारों को ये हक़ मिलना चाहिए नगर में ऐसे एक नहीं कई उदाहरण जाएंगे जबकि जिनके पास लाखों की संपत्ति है उसके बाद भी सरकारी भूमि पर लीच और पट्टे करवाकर सरकार की भूमि ग़लत तरीक़े से उपयोग की जा रही है ,वहीं आज एक ग़रीब परिवार रोज़गार के लिए मोहताज हो गया और न्याय की भीक माँग रहा हे
कल प्रदेश के गरीबो के मसीहा मुख्यमंत्री जी सोयत आ रहे हे में उनसे न्याय की गुहार जरूर लगाऊँगा
जब इस मामले में दुकानदार रोडमल सोलंकी से चर्चा की गई तो उसने बताया कि मैं काफी सालों से यहीं पर दुकान लगा रहा हूं लेकिन कुछ राजनीतिक दबाव के कारण मेरी दुकान को हटाया जा रहा है मैं गरीब व्यक्ति हूं मेरा एक पर टूटा हुआ है मैं यहां दिन रात फल बेचकर अपना जीवन यापन करता हूँ नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा मेरे फल फ्रूट भी कचरा गाड़ी में फेंक दिए गए जिनको में बेच भी नहीं सकता
इनका कहना
सोयत कला नगर में अतिक्रमण की कई शिकायते आ रही थी एवं लोगों के द्वारा 181 पर शिकायत की गई थी जिसको देखकर आज कार्रवाई की गई है
नगर परिषद सीएमओ देवेंद्र वत्स सोयत कला