न्यूज रिपोर्टर – दीपक कुमार (शुक्लागंज उन्नाव )
थाना गंगाघाट कोतवाली का मामला है
शुक्लागंज उन्नाव पुराना गंगा पुल कानपुर की तरफ गेट को तोड़ने के लिए जेसीबी का किया जा रहा है प्रयोग गंगा पुल पर हल्के वाहनों के चलने के खोलने के बजाय पिकनिक स्पॉट बनाने की चल रही है बहुत तेजी से तैयारी उच्च अधिकारी ध्यान दें
शुक्लागंज से कानपुर आने जाने का एकमात्र सहारा नवीन गंगा पुल है जिस पर ट्रैफिक के लोड की वजह से हरदम जाम की समस्या बन जाती है जाम की समस्या को दूर करने के लिए पुराने गंगा पुल की मरम्मत कराकर हल्के वाहनों को चलाने की तैयारी उन्नाव प्रशासन द्वारा की जा रही थी लेकिन कानपुर प्रशासन द्वारा पुराने गंगा पुल पर पिकनिक स्पॉट बनाने से शुक्लागंज में जाम की समस्या को दूर करने के प्रयास को खत्म कर दिया नेताओं को क्या यह समस्या नहीं दिखाई पड़ती है नेता सिर्फ वोट मांगने के लिए हैं नेताओं को सिर्फ वोट दिखाई पड़ता है जनता की समस्याओं से लगता है उनका कोई लेना नहीं है जनता की कितनी भी परेशान हो उनको सिर्फ वोट से मतलब है















Leave a Reply