सत्यार्थ वेब न्यूज:महराजगंज
Reporter:- शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
Date:- 19/12/024
घर से गायब महिला का शव पोखरे में उतराता मिला
महराजगंज जनपद के ठूठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र के, बोदना गांव निवासिनी एक गायब महिला का शव, उसी गांव के पोखरे में बुधवार की सुबह उतराता यानी कि तैरता मिला।
जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को हुई कि,घर में चीख – पुकार मच गई।…और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजन मुकामी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा कर, हंगामा करने लगे।काफी समझाने – बुझाने के बाद परिजन माने,और तब जाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ठूठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र के बोदना गांव निवासी,सुमंत सहानी ने बताया कि,रोजी – रोटी की तलाश में बाहर गया हुआ था।
12 दिसम्बर की रात उसकी पत्नी पूनम, अपने बच्चों के साथ घर में सोई हुई थी।उसी बगल के कमरे में उसके माता – पिता भी सोए हुए थे।सुबह जब उसके माता – पिता जगे तो देखा कि, बच्चे बिलख कर रो रहे हैं, और पूनम घर में नहीं है।काफी खोज बिन के बावजूद उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
सुमंत सहानी के अनुसार आशंका जताई गई है कि,पुराने मुकदमे की रंजिश को लेकर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा ,उसकी पत्नी पूनम को अगवा कर हत्या कर दी गई,और उसके बाद शव को पोखरे में फेंक दिया गया है।
इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी