थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा लगातार फरार चल रहे अभियुक्त के विरुद्ध कुर्की के आदेश के अनुपालन में धारा 84 बीएनएसएस कि, की गयी कार्रवाईः-
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 122/2024 धारा 87, 137(2), 64 बीएनएस व धारा 5 (ञ)(2) पॉक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त विजय अगरिया पुत्र रामदेव अगरिया निवासी ग्राम छिपिया इकदरी थाना बभनी जनपद सोनभद्र के विरुद्ध धारा 84 बीएनएसएस की कार्रवाई की गयी ।
अवगत कराना है कि अभियुक्त विजय अगरिया उपरोक्त निरन्तर फरार चल रहा हैं तथा मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहा था जिसपर नियमानुसार माननीय न्यायालय पॉक्सो कोर्ट सोनभद्र द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध कुर्की की उद्घोषणा के सम्बन्ध मे अन्तर्गत धारा 84 बीएनएसएस की नोटिस निर्गत की गयी । आदेश के क्रम में थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त विजय अगरिया उपरोक्त के घर पर समक्ष गवाहान कुर्की आदेश की नोटिस चस्पा कर उद्धोषणा करवायी गयी व डूग्डी पिटवायी गयी । अभियुक्त के घर एवं आस-पास के क्षेत्रों में मुनादी करायी गयी कि यदि फरार अभियुक्त मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होता है तो उसके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी । इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र मय टीम मौजूद रहें ।