अजीत बीज कंपनी के तत्वाधान में किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
घोरावल/ सोनभद्र स्थानीय तहसील में स्थित ग्राम पंचायत बर्दिया के भैंसी गांव में अजीत कंपनी के तत्वाधान में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के माध्यम से किसान भाइयों को खेती से संबंधित सावधानियों एवं समय समय से उचित दवाइयों जैसे किटनाशक,फैटलाइजर,सल्फर,ट्राइकोडरमा,फंगस इन्फेक्शन को कंट्रोल करने का दवा, टमाटर एवं मिर्ची के प्रजातियों एवं फसल चक्र समंधित रोगों का सही इलाज सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा हुआ जिसमे अजीत कंपनी के आरएम सत्यप्रकाश सिंह द्वारा किसानों को जानकारी दिया गया सत्यवान यादव जिला मैनेजर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन गांव के ही किसान रामप्रसाद यादव के खेत में हुआ बताते चले की क्षेत्र के अनुभवी किसानों द्वारा अपने अनुभव एवं जानकारियों को आदान प्रदान करते हुए अजीत बीज कंपनी के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किए बैठक में विनीत तिवारी राष्ट्रीय युवा अधिकार मंच जिलाध्यक्ष, जोखन,अवधालाल, रामललित यादव,जयप्रकाश, मुलाका,बच्चा,आनंद,पारस खाद बीज विक्रेता समेत आदि किसान उपस्थित रहे।