42वां पेंशनर दिवस समारोह प्रयागराज में धूमधाम से संपन्न 80 वर्ष के 11 लोगों का हुआ सम्मान,200 लोगों का मंच से सम्मान पत्र,31 मांगों का प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजने का निर्णय
प्रयागराज संवाददाता
इरफान खान
प्रयागराज – यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स एसोसिएशन प्रयागराज के तत्वावधान में 42वां पेंशनर दिवस समारोह डीआरएम ऑफिस उत्तर मध्य रेलवे सभागार प्रयागराज में सैकड़ो पेंशनर्स की उपस्थिति में धूमधाम से संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता शिवचरण सिंह संचालन,राजबली शर्मा व संयोजन श्याम सुंदर सिंह पटेल, राजकुमार त्रिपाठी, रामकृपाल मौर्य आदि लोगों ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद केसरी देवी पटेल, विशिष्ट अतिथि संजय सिंह अपर मंडल रेल प्रबंधक ,न्यायाधीश कैप्टन डीपी एन सिंह ,न्यायाधीश भगवान सिंह, डॉक्टर बिंदु विश्वकर्मा निदेशक विनीता हॉस्पिटल, हरी सिंह शिक्षा अधिकारी आदि लोग मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पेंशनर एकता पदयात्रा रेल विद्युतीकरण कार्यालय गेट से नवाब युसूफ रोड होते हुए भारत माता की जय ,पेंशन एकता जिंदाबाद, डी एस नकारा अमर रहे, सरदार किशन सिंह अमर रहे नारे लगाते हुए डीआरएम ऑफिस परिसर सभागार पहुंचे। इस अवसर पर लोग स्लोगन लिखे तख्तियां, बैनर लिए चल रहे थे जो बहुत ही सराहनीय रहा पदयात्रा सभा हॉल परिसर पहुंचने पर उनका स्वागत हुआ। तत्पश्चात निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण शिविर जीवन ज्योति हॉस्पिटल, विनीता हॉस्पिटल, नारायण स्वरूप हॉस्पिटल,डी.आर.एस हॉस्पिटल, अंकुर हॉस्पिटल, बृजरानी मेमोरियल हॉस्पिटल ने लगाया था। वहां पर पेंशनर्स ने स्वास्थ्य सुविधाएं व दवाइयां प्राप्त किया तथा नववर्ष के कैलेंडर डायरी भी लोगों को वितरित किया। जिसकी भूरि भूरि प्रशंसा हुई सभा कार्यक्रम सरस्वती वंदना व स्वागत गीत कुमारी करिश्मा व कुमारी सुमन यादव द्वारा प्रस्तुत किया गया अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा कि पेंशनर्स वरिष्ठ नागरिक इस देश व समाज के अनुभव का खजाना है उनके अनुभव का लाभ हमें उठाना चाहिए तथा उनके सम्मान सुख सुविधा, स्वास्थ्य एवं पेंशन के प्रति हमें व सरकार को सोचना चाहिए जिससे समाज का ताना बाना बना रहे व देश विकास की ओर अग्रसर हो सके आप सबके सुखद जीवन की मैं मंगल कामना करते हुए शुभकामनाएं देती हूं। इस अवसर पर रेलवे विभाग से शामिल संजय सिंह अपर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा मैं बड़ी संख्या में शामिल हुए पेंशनर भाई बहनों का हृदय से स्वागत करता हूं तथा उनकी समस्याओं के प्रति हम हमेशा सजग रहते हैं और उनका समाधान समय-समय पर करते रहते हैं। इस संगठन की मैं प्रशंसा करता हूं जो इतना सुंदर आयोजन किया है और वह हम लोगों के विभाग की सहायता भी करते हैं। इसलिए मैं उनको नमन करता हूं और यह विश्वास दिलाता हूं कि उन्हें कभी भी किसी तरह की आवश्यकता है तो मेरा कार्यालय हमेशा सेवाएं देंगे इसी प्रकार अन्य अतिथियों और वक्ताओं ने भी उक्त से मिली जुली बातें कहीं और कार्यक्रम की प्रशंसा किया है। इस अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु पूरी करने वाले पेंशनर्स शिव शंकर सिंह, लालजी यादव, शिव शंकर राम, प्रेम नारायण जायसवाल, रामकृष्ण पांडे ,जय नारायण यादव ,केशव प्रसाद सिंह, मदन लाल शर्मा ,मलखान सिंह, लालता प्रसाद, रामनिवास प्रसाद, को अंग वस्त्रम ,स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी पेंशनर्स की 31 मांगों का प्रस्ताव संस्था के महामंत्री श्याम सुंदर सिंह पटेल ने पढ़कर सदन को सुनाया तथा उनसे समर्थन मांगा जिस पर सभी ने दोनों हाथ उठाकर करतल ध्वनि से प्रस्ताव पारित किया और खुशी जाहिर किया जिसे भारत सरकार को भेजा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान समाज सेवा तथा उत्कृष्ट कार्यो के लिए लगभग 200 लोगों को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया अंत में अध्यक्षता कर रहे शिवचरण सिंह ने सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए संगठन की मजबूती के लिए एकता में शक्ति है वही सफलता की सोपान है कहते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराया। कार्यक्रम व्यवस्था में प्रमुख रूप से शिवचरण सिंह, श्याम सुंदर सिंह पटेल, संतपाल स्वरूप, रामकृपाल मौर्य, प्यारेलाल, हिन्छ लाल सिंगरौर,आर के त्रिपाठी, मदनलाल, राजबली शर्मा,अर्जुन सिंह ,शेष मणि त्रिपाठी, बद्री प्रसाद ,जेपी सिंह ,मूलचंद द्विवेदी, सकतेश्वर प्रसाद, ए के भारद्वाज,अलका सिंह ,उर्मिला सिंह आदि लोगों का कार्य अत्यंत सराहनीय रहा अंत में भारत माता की जय राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।