सत्यार्थ न्यूज सहारनपुर
हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट की बात छोड़िए साहब ,यहां तो बिना नंबर प्लेट के डम्फर धडल्ले से दौड़ रहे सड़को पर
-सबसे अधिक दुर्घटना डंपर से ही हो रही हैं, नम्बर प्लेट न होने से बच जाते है कार्रवाई से
पुलिस इनको देख तो रही है, मगर कार्रवाई नही कर रही हैं
गंगोह : भारी संख्या में बिना नंबर प्लेट के डम्फर धडल्ले से बिना किसी रोक टोक चल रहें हैं।
गंगोह क्षेत्र के सहारनपुर मार्ग, तीतरों, नानौता व बिड़ौली मार्ग पर के रेत व बजरी से भरे ओवरलोड कुछ डंपर बिना नंबर के दौड़ रहे है।कुछ वाहनों पर आगे नम्बर प्लेट है वह साफ नही दिखाई देता है। पीछे नम्बर प्लेट हैं ही नही।ऐसे डंफर वाहनों की भरमार हैं। पुलिस प्रशासन भी इन पर ध्यान नही दे रहा है। बता दे बिना नम्बर प्लेट के डम्फर धलापडा पुलिस चौकी, नानौता बस स्टैंड पुलिस चौकी व बहलोलुर पुलिस चौकी के आगे से भी गुजरते हैं।मगर उनको रोका नही जा रहा है।नियम के अनुसार हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट वाहनों पर आगे पीछे होनी चाहिये।वही साइड में भी नम्बर होने चाहिए।मगर ऐसा नही हो रहा है।
मोहसीन ब्यूरो चीफ सहारनपुर