सत्यार्थ न्यूज़ / मनीष माली की रिपोर्ट
देख तेरे संसार की हालत क्या हो गयी भवगान!
प्रसव पीड़ा से परेशान होती रही गौ माता,पशु चिकित्सक नहीं करवा पाए प्रसव
सुसनेर। सुसनेर नगर में डाक बंगला स्तिथ आफिसर कालोनी में एक गाय का प्रसव पीड़ा से परेशान हो रही थी ।आस पास के लोगों के द्वारा गो सेवकों को इस बात की जानकारी देने पर गौसेवकों ने मौके पर पहुंचकर गाय का प्रसव करने का प्रयास किया गया लेकिन प्रसव के दौरान गाय का बछड़ा फंस गया ।गौसेवकों के अत्याधिक प्रयास के बाद भी गाय का ठीक से प्रसव नहीं हो पाया गौसेवकों के द्वारा पशु चिकित्सालय पंहुचकर वंहा मौजूद ए. वी. अफ. ओ. आर. सी. पंवार को इसकी जानकारी दी जिसमे उनके द्वारा कँहा गया की डॉक्टर आर. सी. पंवार कलेक्टर साहब के साथ जनपद पंचायत मे मीटिंग मे है वही प्रसव करवा सकते है मुझे नहीं आता है, उसके बाद जब उनको मनाया गया और घटना स्थल पर लाया गया तो उनसे प्रसव नहीं हो पाया ।
पशु चिकित्सक द्वारा जिलाधीश महोदय के साथ बैठक में होने का बता कर 2 घंटे बाद आने का बोला गया
2 घंटे तक गाय ऐसे ही तड़पती रही 2 घंटे बाद जब पशु चिकित्सक आर सी पंवार मौके पर पहुंच गए और प्रसव करवाने का प्रयास किया गया परन्तु पशु चिकित्सक भी गाय का प्रसव नहीं करवा सके ।
ऐसे मे हम आपको बता दें कि पशु एम्बुलेंस 1962 के डेलीविजेस के पैरामेडिकल स्टॉफ और कर्मचारी के द्वारा गाय का प्रसव करवाया गया लेकिन तब तक गाय का बछड़ा गाय के अन्दर ही मर चुका था उसके बाद गौ सेवको के द्वारा उस गाय को सालरिया अभयारण्य पहुंचाया गया है ।
इनका कहना
सुसनेर नगर में जब भी गाय बीमार व किसी एक्सीडेंट से घायल होने पर नगर वासियों के द्वारा विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकताओं को सुचना दि जाती है। तब हमारे कार्यकर्ता मौके पर पहुंच कर गाय के हालात देखकर पशु चिकित्सा को फोन लगाकर बुलाते हैं तो वह कभी भी समय-समय पर नहीं आते हैं
विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड मंत्री
शुभम विश्वकर्मा
इनका कहना
जब भी हमारे द्वारा व विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता गायों के इलाज करते हैं तब डाक्टर को सुचना देते हैं तो कभी भी डाक्टर समय पर नहीं पहुंचते हैं। जब रात में डाक्टर को इलाज के लिए बुलाया जाता है तो सभी डाक्टर एक दुसरे का नाम लेते है जिसमें एक डाक्टर का तो कहना रात मैं मुझे दिखाई नहीं देता है।